इस बार बी टाउन में सीक्रेट सांता की धूम है. यहां हर आॅफिस में सीक्रेट सांता दिवस मनाया जा रहा है. क्रिसमस के एक हफ्ते पहले से हर कार्यालय में लोग एक दूसरे को उनकी पसंदीदा चीजें तोहफे के रूप में दे रहे हैं. लेकिन तोहफा देने वाला व्यक्ति अपना नाम सुरक्षित रख रहा है. यही है सीक्रेट सांता. बॉलीवुड में भी ऐसे कई सीक्रेट सांता हैं, जो आम लोगों की मदद तो करते हैं. लेकिन वह कभी नहीं चाहते कि उनका नाम सामने आया. अभी हाल ही में एकता कपूर के बारे में मैंने इसी स्तंभ में लिखा था कि किस तरह वह बुजुर्ग महिलाएं जिनके परिवार ने उन्हें छोड़ दिया है.उनकी मदद करती हैं. सलमान खान के बारे में पूरी दुनिया जानती है कि उन्हें मदद करना पसंद है. हाल ही में उन्होंने एक पत्रकार के पड़ोसी की मदद की. उस पत्रकार ने सलमान से जाकर पड़ोसी की परेशानी के बारे में बताया, जिसे सुनने के बाद सलमान ने थोड़ी भी देर नहीं लगायी, पिछले दिनों रणबीर कपूर से बातचीत करके लौट रही थी. आॅटो वाले ने अपने लहजे में पूछा...किसका शूटिंग चल रहा था? मैंने कहा रणबीर तो उसने साफतौर पर कहा अपन को तो सलमान पसंद है. वह भाभा हॉस्पीटल में मेरे भाई के बच्चे को बचाया. वह तो मसीहा है अपना. उसके जैसा कोई नहीं. सुष्मिता सेन भी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो जरूरतमंद बच्चों के लिए कई तरह के कार्य करती हैं. दिलीप कुमार और सायरा बानो भी अपनी तरफ से आज भी चैरिटी करते हैं. सायरा बानो मानती हैं कि अगर किसी के लिए कुछ करो और उसका खुलासा करो या जगजाहिर कर दो तो आपको दुआएं नहीं मिलती. दरअसल, हकीकत भी यही है कि उपकार करने वाला हमेशा सीक्रेट सांता ही बना रहे, तभी उसको वह बरक्कत मिलती है. बॉलीवुड में ऐसे कई सीक्रेट सांता हैं, जो इसी उद्देश्य से मदद करते हैं.
My Blog List
20140217
सीक्रेट सांता
इस बार बी टाउन में सीक्रेट सांता की धूम है. यहां हर आॅफिस में सीक्रेट सांता दिवस मनाया जा रहा है. क्रिसमस के एक हफ्ते पहले से हर कार्यालय में लोग एक दूसरे को उनकी पसंदीदा चीजें तोहफे के रूप में दे रहे हैं. लेकिन तोहफा देने वाला व्यक्ति अपना नाम सुरक्षित रख रहा है. यही है सीक्रेट सांता. बॉलीवुड में भी ऐसे कई सीक्रेट सांता हैं, जो आम लोगों की मदद तो करते हैं. लेकिन वह कभी नहीं चाहते कि उनका नाम सामने आया. अभी हाल ही में एकता कपूर के बारे में मैंने इसी स्तंभ में लिखा था कि किस तरह वह बुजुर्ग महिलाएं जिनके परिवार ने उन्हें छोड़ दिया है.उनकी मदद करती हैं. सलमान खान के बारे में पूरी दुनिया जानती है कि उन्हें मदद करना पसंद है. हाल ही में उन्होंने एक पत्रकार के पड़ोसी की मदद की. उस पत्रकार ने सलमान से जाकर पड़ोसी की परेशानी के बारे में बताया, जिसे सुनने के बाद सलमान ने थोड़ी भी देर नहीं लगायी, पिछले दिनों रणबीर कपूर से बातचीत करके लौट रही थी. आॅटो वाले ने अपने लहजे में पूछा...किसका शूटिंग चल रहा था? मैंने कहा रणबीर तो उसने साफतौर पर कहा अपन को तो सलमान पसंद है. वह भाभा हॉस्पीटल में मेरे भाई के बच्चे को बचाया. वह तो मसीहा है अपना. उसके जैसा कोई नहीं. सुष्मिता सेन भी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो जरूरतमंद बच्चों के लिए कई तरह के कार्य करती हैं. दिलीप कुमार और सायरा बानो भी अपनी तरफ से आज भी चैरिटी करते हैं. सायरा बानो मानती हैं कि अगर किसी के लिए कुछ करो और उसका खुलासा करो या जगजाहिर कर दो तो आपको दुआएं नहीं मिलती. दरअसल, हकीकत भी यही है कि उपकार करने वाला हमेशा सीक्रेट सांता ही बना रहे, तभी उसको वह बरक्कत मिलती है. बॉलीवुड में ऐसे कई सीक्रेट सांता हैं, जो इसी उद्देश्य से मदद करते हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment