फिल्म गुलाब गैंग का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है. डेढ़ इश्किया माधुरी दीक्षित की दूसरी फिल्म है. गुलाब गैंग में माधुरी की प्रतियोगिता उनकी अपने दौर की ही प्रतियोगी जूही चावला से है. भले ही जूही चावला ने बाद के दौर में माधुरी से कम लोकप्रियता हासिल की हो. लेकिन इस फिल्म में जिस तरह उनके अंदाज भी नजर आ रहे हैं. यह स्पष्ट है कि उन्होंने अपनी प्रतिभा में कोई कमी नहीं होने दी है. अनुभव सिन्हा ने दो अच्छी प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को एक साथ फिल्म में एकत्रित कर बेहतरीन व सराहनीय काम किया है. चूंकि शायद जूही चावला ने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया. उससे कहीं अधिक उन्होंने इस फिल्म में मेहनत की होगी. चूंकि भले ही कोई भी प्रतिद्वंद्वी यह कह ले कि अब हमारे बीच कोई युद्ध नहीं. लेकिन जीत की ललक और प्रशंसा की ललक हर किसी में होती है. खासतौर से आज के दौर में जहां, फिल्मों के छोटे किरदार भी कभी कभी बड़े बड़े सितारों पर हावी हो जाते हैं और फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय उन्हें मिल जाता है. हो सकता है कि जूही चावला के साथ भी कुछ ऐसा ही हो. पिछले लंबे अरसे से उन्होंने अपनी प्रतिभा को गलत तरीके से इस्तेमाल होने दिया है. वे बहुसितारा फिल्मों में भाभी दीदी बनती नजर आ रही हैं,. लेकिन गुलाब गैंग में वह नकारात्मक किरदार में हैं और प्रोमो से स्पष्ट है कि जूही माधुरी को कड़ी टक्कर देंगी. यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ये दोनों अभिनेत्रियां जो लंबे अरसे से इस बात की भूखी हैं कि उन्हें दर्शकों से प्रशंसा मिले तो जाहिर सी बात है. दोनों ने मेहनत बहुत की है. माधुरी ने खुद से स्टंट करने के जो फैसले इस फिल्म के लिए लिया है. स्पष्ट है कि माधुरी खुद को कहीं से कम नहीं आंकना चाहतीं. सो, गुलाब गैंग इस लिहाज से महत्वपूर्ण फिल्म होगी कि दोनों किस तरह अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं.
My Blog List
20140218
दो प्रतिद्वंदी अभिनेत्रियां
फिल्म गुलाब गैंग का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है. डेढ़ इश्किया माधुरी दीक्षित की दूसरी फिल्म है. गुलाब गैंग में माधुरी की प्रतियोगिता उनकी अपने दौर की ही प्रतियोगी जूही चावला से है. भले ही जूही चावला ने बाद के दौर में माधुरी से कम लोकप्रियता हासिल की हो. लेकिन इस फिल्म में जिस तरह उनके अंदाज भी नजर आ रहे हैं. यह स्पष्ट है कि उन्होंने अपनी प्रतिभा में कोई कमी नहीं होने दी है. अनुभव सिन्हा ने दो अच्छी प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को एक साथ फिल्म में एकत्रित कर बेहतरीन व सराहनीय काम किया है. चूंकि शायद जूही चावला ने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया. उससे कहीं अधिक उन्होंने इस फिल्म में मेहनत की होगी. चूंकि भले ही कोई भी प्रतिद्वंद्वी यह कह ले कि अब हमारे बीच कोई युद्ध नहीं. लेकिन जीत की ललक और प्रशंसा की ललक हर किसी में होती है. खासतौर से आज के दौर में जहां, फिल्मों के छोटे किरदार भी कभी कभी बड़े बड़े सितारों पर हावी हो जाते हैं और फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय उन्हें मिल जाता है. हो सकता है कि जूही चावला के साथ भी कुछ ऐसा ही हो. पिछले लंबे अरसे से उन्होंने अपनी प्रतिभा को गलत तरीके से इस्तेमाल होने दिया है. वे बहुसितारा फिल्मों में भाभी दीदी बनती नजर आ रही हैं,. लेकिन गुलाब गैंग में वह नकारात्मक किरदार में हैं और प्रोमो से स्पष्ट है कि जूही माधुरी को कड़ी टक्कर देंगी. यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ये दोनों अभिनेत्रियां जो लंबे अरसे से इस बात की भूखी हैं कि उन्हें दर्शकों से प्रशंसा मिले तो जाहिर सी बात है. दोनों ने मेहनत बहुत की है. माधुरी ने खुद से स्टंट करने के जो फैसले इस फिल्म के लिए लिया है. स्पष्ट है कि माधुरी खुद को कहीं से कम नहीं आंकना चाहतीं. सो, गुलाब गैंग इस लिहाज से महत्वपूर्ण फिल्म होगी कि दोनों किस तरह अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment