रणवीर सिंह की आगामी फिल्म है गुंडे. फिल्म में वे अपने दोस्त और को स्टार अर्जुन कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन फिल्म के प्रोमो के साथ साथ फिल्म के गाने में भी नजर टिकती रणवीर सिंह पर ही है. रणवीर सिंह की पहली फिल्म बैंड बाजा बारात थी. उस फिल्म से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि रणवीर सिंह इस मुकाम तक पहुंचेंगे. चूंकि उनके पास हिंदी की मसाला फिल्मों के अभिनेता वाली कद काठी नहीं थी. लेकिन रणवरी ने अब खुद को इस कदर साबित कर दिया है कि लोग उनके दीवाने हो गये हैं. उनमें जो ऊर्जा नजर आती है. हाल के दौर के किसी अभिनेता में नजर नहीं आती. उन्होंने बीच में लंबा ब्रेक लिया था. लेकिन अब उनकी लगातार फिल्में रिलीज हो रही हैं और उनकी सारी फिल्मों में वे बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं. फिल्म लुटेरा में उनके किरदार में ठहराव है तो फिल्म रामलीला में उनके किरदार में टशन. फिल्म गुंडे में उनके किरदार में जो फुर्ती और मस्ती नजर आ रही है. खबर है कि आदित्य चोपड़ा ने तय किया है कि वे रणवीर सिंह को लेकर फिल्म निर्देशित करेंगे. आदित्य जैसे शातिर और माहिर निर्देशक का यह निर्णय ही संकेत है कि रणवीर सिंह लंबी पारी खेलने वाले अभिनेताओं की श्रेणी में आ चुके हैं. वे जिस तरह आॅन स्क्रीन मजाकिया नजर आते हैं. लोग उन्हें भले ही हल्के में ले रहे हों. लेकिन निर्देशकों की पैनी नजर उन्हें पहचान चुकी है. खबर है कि ऋतिक की आगामी फिल्म में ऋतिक की जगह रणवीर आ गये हैं. रणवीर उन सारी फिल्मों को लपक रहे हैं, जिनमें उन्हें नजर आ रहा कि वे खुद को अलग रूप में दर्शा सकते हैं. तसवीर स्पष्ट है कि रणवीर आनेवाले दौर में सबसे तेज तर्रार, मनोरंजक, गठीले, एक् शन, ड्रामा, डांस एक अभिनेता के सारे गुण वाले कलाकार के रूप में सामने आयेंगे और वे लंबी पारी खेल जायेंगे. पुराने अभिनेता होशियार. नये अभिनेता हो तैयार
My Blog List
20140218
फुर्तीले रणवीर
रणवीर सिंह की आगामी फिल्म है गुंडे. फिल्म में वे अपने दोस्त और को स्टार अर्जुन कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन फिल्म के प्रोमो के साथ साथ फिल्म के गाने में भी नजर टिकती रणवीर सिंह पर ही है. रणवीर सिंह की पहली फिल्म बैंड बाजा बारात थी. उस फिल्म से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि रणवीर सिंह इस मुकाम तक पहुंचेंगे. चूंकि उनके पास हिंदी की मसाला फिल्मों के अभिनेता वाली कद काठी नहीं थी. लेकिन रणवरी ने अब खुद को इस कदर साबित कर दिया है कि लोग उनके दीवाने हो गये हैं. उनमें जो ऊर्जा नजर आती है. हाल के दौर के किसी अभिनेता में नजर नहीं आती. उन्होंने बीच में लंबा ब्रेक लिया था. लेकिन अब उनकी लगातार फिल्में रिलीज हो रही हैं और उनकी सारी फिल्मों में वे बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं. फिल्म लुटेरा में उनके किरदार में ठहराव है तो फिल्म रामलीला में उनके किरदार में टशन. फिल्म गुंडे में उनके किरदार में जो फुर्ती और मस्ती नजर आ रही है. खबर है कि आदित्य चोपड़ा ने तय किया है कि वे रणवीर सिंह को लेकर फिल्म निर्देशित करेंगे. आदित्य जैसे शातिर और माहिर निर्देशक का यह निर्णय ही संकेत है कि रणवीर सिंह लंबी पारी खेलने वाले अभिनेताओं की श्रेणी में आ चुके हैं. वे जिस तरह आॅन स्क्रीन मजाकिया नजर आते हैं. लोग उन्हें भले ही हल्के में ले रहे हों. लेकिन निर्देशकों की पैनी नजर उन्हें पहचान चुकी है. खबर है कि ऋतिक की आगामी फिल्म में ऋतिक की जगह रणवीर आ गये हैं. रणवीर उन सारी फिल्मों को लपक रहे हैं, जिनमें उन्हें नजर आ रहा कि वे खुद को अलग रूप में दर्शा सकते हैं. तसवीर स्पष्ट है कि रणवीर आनेवाले दौर में सबसे तेज तर्रार, मनोरंजक, गठीले, एक् शन, ड्रामा, डांस एक अभिनेता के सारे गुण वाले कलाकार के रूप में सामने आयेंगे और वे लंबी पारी खेल जायेंगे. पुराने अभिनेता होशियार. नये अभिनेता हो तैयार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment