20140218

पूनम से सबक


पूनम ढिल्लो इन दिनों सोनी टीवी के शो एक नयी पहचान में नजर आ रही हैं. वे शो में शारदा का किरदार निभा रही हैं. एक ऐसी महिला का किरदार, जिन्हें पढ़ना लिखना नहीं आता. लेकिन फिर भी वह घर संभाल लेती हैं. लेकिन वास्तविक दुनिया में पूनम ढिल्लो काफी पढ़ी लिखी हैं और उन्हें पढ़ने लिखने के साथ साथ नयी तकनीकों और नयी चीजों से जुड़ना पसंद हैं. पूनम ने अपने दौर में बेहतरीन फिल्में की हैं. हां, भले ही वह सुपरसितारा नहीं रहीं. लेकिन उन्होंने अपनी पहचान स्थापित की. बहरहाल,  वास्तविक जिंदगी में वह एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं. फिल्म इंग्लिश विंगलिश में जब श्रीदेवी के किरदार को अमेरिका के अंगरेजी इंस्टीटयूट में कहा जाता है कि वह लड्डू बनाने वाली एंथरप्रेनर हैं. वह फुली नहीं समाती. उसी की तर्ज पर एक नयी पहचान की भी कहानी है. लेकिन हकीकत यह है कि पूनम ने अपनी पहचान वाकई बॉलीवुड में अलग तरीके से बनायी है. भले ही लोगों को उनके बारे में खास जानकारी न हो. लेकिन हकीकत यही है कि पूनम ने वास्तविक जिंदगी में कई तरह क ेनये प्रयोग किये. वे कई महिलाओं की स्रोत हैं. उन्होंने ही वैनिटी वैन की शुरुआत की थी. जिस दौर में मेकअप के लिए ड्रेसिंग रूम हुआ करते थे. पूनम वह पहली व्यवसायी थीं, जिनके जेहन में यह आइडिया आया और भारत में वैनिटी वैन की शुरुआत हुई. आज वैनिटी हर सुपरस्टार की जरूरत है. पूनम चाहतीं तो अन्य अभिनेत्रियों की तरह आराम की जिंदगी गुजर बसर कर सकती थीं. लेकिन उन्होंने अध्ययन करना नहीं छोड़ा. आज भी वह खुद को अपग्रेड कर रही हैं. खासतौर से वर्तमान की अभिनेत्रियां जो अभिनय के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ देती हैं. उनके लिए वह बड़ी सबक हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई की ललक को खत्म नहीं किया.चूंकि पूनम मानती हैं कि शिक्षा व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद जरूरी है

No comments:

Post a Comment