हाल ही में जावेद अख्तर और सलीम खान सीएनएन आइबीएन में साथ साथ आये. दोनों के बीच आयी दरार के बाद यह पहला मौका था जब सलीम खान और जावेद अख्तर ने साथ साथ कोई साक्षात्कार दिया. दोनों इस इंटरव्यू के दौरान कई बार रोये.दोनों ने अपने मन की बात कही. यह पहली बार था, जब किसी दो बिछड़े दोस्तों ने साथ साथ मिल कर कॉफी विद करन जैसे इतर शो की अपेक्षा किसी अन्य शो में शिरकत की और खुल कर अपनी बातें सामने रखीं . दोनों ने आपसी मतभेद की चर्चा की. सलीम जावेद से किस बात पर नाराज हुए थे. यह स्पष्ट रूप से किसी को भी जानकारी नहीं. लेकिन लोगों में चर्चा यही रहती है कि जावेद अख्तर ने सलीम खान को धोखा दिया था और सलीम खान के बारे में अमिताभ बच्चन से जाकर कुछ कह दिया था. तब से दोनों दूर हंै. लेकिन फिर भी दोनों परिवारों के बीच वह दूरी नहीं. सलीम खान जब भी जावेद की पहली पत् नी हनी ईरानी से मिलते दोनों में खूब बातें होतीं. जंजीर फिल्म को लेकर भी दोनों साथ साथ आये. लेकिन खुद सलीम खान मानते हैं कि रिश्ते में एक बार जब दरार पड़ जाती है तो वह दोबारा वह गांठ खुल नहीं पाती. वे आज भी मानते हैं कि शाहरुख और सलमान के रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते. मुमकिन हो कि सलमान खान ने अपने पिता से ही दोस्ती और दोस्ती में पड़ी दरार के रिश्ते को निभाने का तरीका सीखा हो. लेकिन बहाना कोई भी हो. दोनों का साथ साथ फिर से एक मंच पर आना. एक सफलता है और राजीव मशंद की भी यह सफलता है कि उन्होंने दोनों को साथ किया. फिल्मी पत्रकार अगर इस तरह की भूमिका निभाते हैं तो इस बात का भी उल्लेख होना ही चाहिए. चूंकि आमतौर पर फिल्मी पत्रकारों को केवल गॉसिप कर वाहवाही लूटने वाला ही माना जाता रहा है. इस लिहाज से यह एक सफल कदम है.
My Blog List
20140218
कब के बिछड़े आज मिले
हाल ही में जावेद अख्तर और सलीम खान सीएनएन आइबीएन में साथ साथ आये. दोनों के बीच आयी दरार के बाद यह पहला मौका था जब सलीम खान और जावेद अख्तर ने साथ साथ कोई साक्षात्कार दिया. दोनों इस इंटरव्यू के दौरान कई बार रोये.दोनों ने अपने मन की बात कही. यह पहली बार था, जब किसी दो बिछड़े दोस्तों ने साथ साथ मिल कर कॉफी विद करन जैसे इतर शो की अपेक्षा किसी अन्य शो में शिरकत की और खुल कर अपनी बातें सामने रखीं . दोनों ने आपसी मतभेद की चर्चा की. सलीम जावेद से किस बात पर नाराज हुए थे. यह स्पष्ट रूप से किसी को भी जानकारी नहीं. लेकिन लोगों में चर्चा यही रहती है कि जावेद अख्तर ने सलीम खान को धोखा दिया था और सलीम खान के बारे में अमिताभ बच्चन से जाकर कुछ कह दिया था. तब से दोनों दूर हंै. लेकिन फिर भी दोनों परिवारों के बीच वह दूरी नहीं. सलीम खान जब भी जावेद की पहली पत् नी हनी ईरानी से मिलते दोनों में खूब बातें होतीं. जंजीर फिल्म को लेकर भी दोनों साथ साथ आये. लेकिन खुद सलीम खान मानते हैं कि रिश्ते में एक बार जब दरार पड़ जाती है तो वह दोबारा वह गांठ खुल नहीं पाती. वे आज भी मानते हैं कि शाहरुख और सलमान के रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते. मुमकिन हो कि सलमान खान ने अपने पिता से ही दोस्ती और दोस्ती में पड़ी दरार के रिश्ते को निभाने का तरीका सीखा हो. लेकिन बहाना कोई भी हो. दोनों का साथ साथ फिर से एक मंच पर आना. एक सफलता है और राजीव मशंद की भी यह सफलता है कि उन्होंने दोनों को साथ किया. फिल्मी पत्रकार अगर इस तरह की भूमिका निभाते हैं तो इस बात का भी उल्लेख होना ही चाहिए. चूंकि आमतौर पर फिल्मी पत्रकारों को केवल गॉसिप कर वाहवाही लूटने वाला ही माना जाता रहा है. इस लिहाज से यह एक सफल कदम है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment