अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह इन दिनों काफी करीबी दोस्त बन चुके हैं. दोनों की दोस्ती में कितनी गहराई है. यह करन जौहर के शो कॉफी विद करन में भी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. करन जौहर जब अर्जुन से उनकी मां मोना कपूर और श्रीदेवी के रिश्ते के बारे में पूछ रहे थे. रणवीर सिंह दुखी थी. उनके चेहरे पर एक दोस्त के दर्द की झलक साफ दिखाई दे रही है. बॉलीवुड में पिछले कई दशकों से दो अभिनेताओं के बीच ऐसी दोस्ती कम देखने को मिली है. किसी दौर में शाहरुख खान और सलमान खान एक दूसरे पर जान छिड़कते थे. लेकिन आज दोनों साथ नहीं. आमिर खान और सलमान खान अंदाज अपना अपना की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे. लेकिन सलमान आमिर के दोस्त उस वक्त बने, जब आमिर का वक्त अच्छा नहीं चल रहा था. वे व्यक्तिगत परेशानियों से जूझ रहे थे और उस वक्त सलमान ने आमिर का साथ दिया और आज दोनों बेहद करीबी दोस्त हैं. रणवीर और अर्जुन एक दूसरे को फिल्म गुंडे से पहले से जानते थे. लेकिन दोनों करीब अब जाकर हुए. कट्रीना कैफ इंडस्ट्री में अपना बेस्ट फ्रेंड निर्देशक अली जफर को मानती हैं. दरअसल, दोस्ती में कोई शर्त नहीं होती. यहां दोस्ती भी वक्त को देख कर बनती बिगड़ती है. लेकिन हर व्यक्ति को उसकी जिंदगी में एक दोस्त चाहिए ही. जिससे वह अपनी जिंदगी के सारे उतार चढ़ाव को साझा कर सकें. खासतौर से एक सेलिब्रिटी अपनी जिंदगी में सच्चे दोस्त की तलाश करता है, ताकि वह दोस्त उसे कभी धोखा न दें. चूंकि उनकी जिंदगी के कई राज होते हैं जो बाहर आने पर दोस्ती को दुश्मनी में बदलते देर नहीं लगाते. सलमान शाहरुख दुनिया की नजर में भले दोस्त नहीं. लेकिन सलमान शाहरुख की बुराई नहीं सुनते. दरअसल, वह दोस्ती के वसूल ही निभा रहे हैं और अपने दोस्त को कोई हानि नहीं पहुंचा रहे
My Blog List
20140217
करीबी दोस्त
अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह इन दिनों काफी करीबी दोस्त बन चुके हैं. दोनों की दोस्ती में कितनी गहराई है. यह करन जौहर के शो कॉफी विद करन में भी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. करन जौहर जब अर्जुन से उनकी मां मोना कपूर और श्रीदेवी के रिश्ते के बारे में पूछ रहे थे. रणवीर सिंह दुखी थी. उनके चेहरे पर एक दोस्त के दर्द की झलक साफ दिखाई दे रही है. बॉलीवुड में पिछले कई दशकों से दो अभिनेताओं के बीच ऐसी दोस्ती कम देखने को मिली है. किसी दौर में शाहरुख खान और सलमान खान एक दूसरे पर जान छिड़कते थे. लेकिन आज दोनों साथ नहीं. आमिर खान और सलमान खान अंदाज अपना अपना की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे. लेकिन सलमान आमिर के दोस्त उस वक्त बने, जब आमिर का वक्त अच्छा नहीं चल रहा था. वे व्यक्तिगत परेशानियों से जूझ रहे थे और उस वक्त सलमान ने आमिर का साथ दिया और आज दोनों बेहद करीबी दोस्त हैं. रणवीर और अर्जुन एक दूसरे को फिल्म गुंडे से पहले से जानते थे. लेकिन दोनों करीब अब जाकर हुए. कट्रीना कैफ इंडस्ट्री में अपना बेस्ट फ्रेंड निर्देशक अली जफर को मानती हैं. दरअसल, दोस्ती में कोई शर्त नहीं होती. यहां दोस्ती भी वक्त को देख कर बनती बिगड़ती है. लेकिन हर व्यक्ति को उसकी जिंदगी में एक दोस्त चाहिए ही. जिससे वह अपनी जिंदगी के सारे उतार चढ़ाव को साझा कर सकें. खासतौर से एक सेलिब्रिटी अपनी जिंदगी में सच्चे दोस्त की तलाश करता है, ताकि वह दोस्त उसे कभी धोखा न दें. चूंकि उनकी जिंदगी के कई राज होते हैं जो बाहर आने पर दोस्ती को दुश्मनी में बदलते देर नहीं लगाते. सलमान शाहरुख दुनिया की नजर में भले दोस्त नहीं. लेकिन सलमान शाहरुख की बुराई नहीं सुनते. दरअसल, वह दोस्ती के वसूल ही निभा रहे हैं और अपने दोस्त को कोई हानि नहीं पहुंचा रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment