झारखंड के मेघनाथ व बिजू टोपो की फिल्म आयरन इज हॉट मुंबई अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल की कंप्टीशन कैटेगरी में शामिल
मेघनाथ द्वारा लिखे गये गीत व मधु मंसूरी द्वारा गाये गये गीत पर आधारित फिल्म गांव छोड़ब नाहि भी महोत्सव में शामिल
मुंबई ः फिल्म डिविजन द्वारा आयोजित 11वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2010 की शुरुआत तीन फरवरी से होने जा रही है. इस छह दिवसीय फिल्मोत्सव में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की बेहतरीन फिल्मों को शामिल किया गया है. मुंबई के एनसीपीए ग्राउंड, नरीमन प्वाइंट में फिल्मों की स्क्रीनिंग की जायेगी. डॉक्यमेंट्री, शॉट व एनिमेशन फिल्मों पर आधारित इस फेस्टिवल में ऑस्कर विनिंग फिल्मों को भी शामिल किया गया है. हर वर्ष की तरह इस बार भी फेस्टिवल में कई अंतराष्ट्रीय स्तर के निदर्ेशक, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर भी शामिल होंगे. इस वर्ष की श्रेणी में ब्राजील, सार्क, अफ्रीका, ऑस्कर फिल्मस क्लासिक्स, फिल्म मेमोरिज विशेष रूप से दिखाई जा रही है. सेकेंड वर्ल्ड वार पर आधारित फिल्मों व जम्मू कश्मीर पर आधारित फिल्मों को भी शामिल किया गया है. भारत के फिल्म व टेलीविजन संस्थानों के विद्यार्थियों की फिल्में भी स्टूडेंट फिल्म कैटेगरी में शामिल की गयी है. फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ फिल्म के भविष्य, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकिंग व एनिमेशन फिल्म पर वर्कशॉप ऑरगनाइज किये जा रहे हैं. फिल्मों की स्क्रीनिंग को कंप्टीशन व नॉन कंप्टीशन कैटेगरी में शामिल किया गया है. झारखंड के लिए यह गौरव की बात है कि वहां के जाने माने डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर बिजू टोप्पो व मेघनाथ की फिल्म आयरन इज हॉट को भी महोत्सव में कंपीटिटिव कैटेगरी में शामिल किया गया है. इससे पहले भी यह फिल्म कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के महोत्सव में दिखाई जा चुकी है. इसके अलावा भारत के विभिन्न राज्यों के निदर्ेशकों की भी शामिल की गयी हैं. केपी शशि की फिल्म तीन फिल्मे न सुनामी, रिस्टिंगग कोस्टल इंवेशन के अलावा गांव छोड़ब नाही को भी स्क्रीनिंग के लिए सेलेक्ट किया गया है. गौरतलब है कि फिल्म गांव छोड़ब नहीं के गीत के बोल झारखंड के जाने माने डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर मेघनाथ ने लिखा है व इसके सुर में सजाया है मधु मंसूरी ने. भारतीय श्रेणी में वन क्रेजी राइड, बाउंड-बाउंडलेस, रतन थियाम, भाववी, नो बडिज पीपल, कानम, द अदर सांग, नो मी, जस्ट विल्स, टू रफिक्स, लाइटिंग सेज जैसी अवार्ड विनिंग फिल्मों को शामिल किया गया है. इस फेस्टिवल की अधिक जानकारी के लिए आप फिल्म डिविजन व मिफइंडिया के वेबसाइट पर भी सर्च कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि इस फिल्मोत्सव को लेपजिंग, बर्लिंन, क्राकाउ व टैंपर के फिल्मोत्सव की तरह ही खास माना जाता रहा है. कंप्टीशन कैटगरी वाली फिल्मों में से अवार्ड विनिंग सभी फिल्मों को 22.75 लाख प्राइज मनी के रूप में दिया जायेगा.
No comments:
Post a Comment