58वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह संपन्न
झारखंड पर आधारित कोलकाता के नीलांजन की फिल्म भी हुई सम्मानित.
दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को 58 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह संपन्न हुआ. इस समारोह में पूरे भारत से सिनेमा के क्षेत्र में दिये गये अपने योगदानको सराहा जाता है. वर्ष 1954 में इस पुरस्कार समारोह की शुरुआत की गयी थी. इस पुरस्कार से भारत के राष्ट्रपति द्वारा सिनेमा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रमाणित करनेवाले शख्सियत को सम्मानित किया जाता है. सिनेमा के क्षेत्र में इसे सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है. इस वर्ष भी विभिन्न श्रेणियों में भारत के विभिन्न प्रदेशों के लोग सम्मानित हुए.इस मौके पर पूरे भारत से ंसिनेमा से जुड़े कई शख्सियत ने शिरकत की. सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड दादा साहेब फाल्के पुरस्कार इस वर्ष बालकृष्णन को दिया गया तो वही बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए दो दूनी चार को सम्मानित किया गया. इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये गये. इस बार यह पुरस्कार समारोह झारखंड, कोलकाता के लिए भी बेहद खास रहा. झारखंड के फिल्ममेकर मेघनाथ व बिज्जू टोप्पो को नॉन फिक्शन फिल्म की श्रेणी में उनकी वृतचित्र आयरन इज हॉट और एक रोपाधान को पुरस्कार दिया गया. मेघनाथ व बिज्जू टोप्पो दिल्ली के विज्ञान भवन में अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित थे. साथ ही उनके साथ टीम के सदस्य व इस फिल्म के वीडियो संपादक अमित अर्ज बहादुर भी उपस्थित थे. उन्हें यह पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के हाथों से प्राप्त हुआ. पुरस्कार के रूप में उन्हें . यह फिल्म स्पांज आयरन से आम लोगों के जीवन में हो रही परेशानियों पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग झारखंड, बिहार, ओड़िशा, बंगाल में की गयी है. फिल्म में खास तौर से इस बात को दर्शाने की कोशिश की गयी है कि किस तरह आमलोगों के साथ साथ पर्यावरण को किस तरह से हानि पहुंचा रहा है. इस सुनहरे अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मेघनाथ ने अपनी खास बातचीत में प्रभात खबर को बताया कि यह उनके लिए बहुत खास दिन है. साथ ही उन्हें सबसे खुशी इस बात की है कि उनकी फिल्म के माध्यम से झारखंड का नाम आज राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच पाया. मेघनाथ कहते हैं कि सिनेमा उनका पैशन है. और झारखंड उनका प्यार. और उन्हें खुशी है कि इस अवसर के माध्यम से वे अपनी सोच को सार्थक कर पाये हैं. इस बारे में बिजू टोप्पो कहते हैं कि राष्ट्रीय पुरस्कार प्रतिष्ठित सम्मान है. खुशी है कि मेहनत रंग लायी है. और भविष्य में यही कोशिश होगी कि लोगों तक इस तरह की कहानी पहुंचाई जा सके, ताकि वास्तविकता लोगों के सामने आये. इस मौके पर मेघनाथ और बिज्जू ने झारखंड के सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद दिया. मेघनाथ ने कहा कि यह उनके और झारखंड के संघर्ष की जीत है. उन्होंने साथ यह भी कहा कि यह बहुत जरूरी है कि पर्यावरण जैसे मुद्दे को भी हम अपने एजेंडे में शामिल करें. क्योंकि यह महत्वपूर्ण विषय है. उन्होंने कहा कि दूरदर्शन व अन्य चैनलों को भी इस तरह की फिल्मों को दिखाया जाना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे वाकिफ हो पायें. साथ ही मेघनाथ ने यह भी कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि झारखंड पर आधारित ही नीलांजन भट्टाचार्य की फिल्म को बेस्ट नैरेशन की श्रेणी में सम्मानित किया गया है. मेघनाथ कहते हैं कि यह खुशी कि बात है कि इस माध्यम से क्षेत्रीय स्तर पर काम करनेवाले फिल्मकारों का हौसला बढ़ता है. मेघनाथ ने यह भी कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि इस अवसर पर आज फिल्म के टीम के सदस्य व वीडियो संपादक अमित अर्ज भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि फिल्म टीम के बिना पूरी नहीं होती. इसलिए उन्होंने अपनी पूरी टीम को आभार प्रकट किया. बिज्जू टोप्पो ने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा कि इससे भविष्य में प्रोत्साहित होकर और भी फिल्में क्षेत्रों, प्रदेशों में बनेगी. इस मौके पर उपस्थित नीलांजन भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी फिल्म जोहार झारखंड की वास्तविक खूबसूरती पर आधारित है और उन्हें खुशी है कि उनकी फिल्म को राष्ट्रीय स्तर का समझा गया.समारोह का संचालन रजत कपूर और अभिनेत्री माही गिल ने किया. इस मौके पर रेखा भारद्वाज, सुरेश वाडेकर जैसे गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी.
बॉक्स में
बेस्ट एक्टर ः के दानुस ( अदुकलम), सलीम कुमार( मकान अबु), बेस्ट एक्ट्रेस ः मिताली वारडेकर(बाबू बैंड बाजा)
सरनया पोनवनन( थनमेरक्कु परवकत्रु
बेस्ट फीचर फिल्म ः मकान अबु
इंदिरा गांधी अवार्ड बेस्ट डेब्युएंट एक्टर ः बाबू बैंड बाजा
ूबेस्ट पॉपुलर फिल्म ः दबंग
नरगिस दत्त बेस्ट फीचर फिल्म ः मोनेर
बेस्ट हिंदी फिल्म ः दो दूनी चार
No comments:
Post a Comment