बिपाशा बसु ने हाल ही में दिये एक इंटरव्यू में कहा कि वे कभी वैसे किरदारों वाली फिल्मों में काम नहीं करेंगी, जिसमें उन्हें अपना वजन बढ़ाना हो. उनका मानना है कि वे फिल्मों के लिए अपनी फिटनेस से खिलवाड़ नहीं कर सकतीं. चाहे जो भी हो वह अपना वजन किसी किरदार के लिए नहीं बढ़ा सकतीं. दरअसल, वर्तमान दौर में अभिनेत्रियां अभिनय को नहीं अपनी फिटनेस को अपनी प्राथमिकता मानती हैं. वे मानती हैं कि उनकी फिटनेस ही उन्हें अपनी अगली फिल्म में टिकट दिला सकता है. यही वजह है कि जब फिल्मों का निर्माण शुरू होता है. उस वक्त उनकी पीआर एजेंसी भी ऐसी खबरों को तवज्जो देने लगते हैं कि इस एक्टर ने अपना इतना वजन बढ़ाया. इसने इतना घटाया. हालांकि वर्तमान में कंगना रनौट और विद्या बालन जैसी अभिनेत्रियां भी हैं, जिन्हें किरदारों की ऐसी भूख है कि उनसे आप चाहें जो भी करवा लो. वे कर लेंगी. विद्या बालन ने फिल्म डर्टी पिक्चर्स के लिए काफी वजन बढ़ाया था.वर्तमान में अभिनेत्रियां अपने किरदारों में ढलने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपने बालों को छोटे करवाती हैं या बड़े करवाती हैं. और इसका जम कर शोर शराबा भी करती हैं. लेकिन अभिनय की तैयारी पर न तो उनके पीआर कुछ कहते हैं और न ही वे खुद. और अगर सवाल पूछे भी जायें तो उनके जवाब ऐसे होते हैं. मानो उनसे कुछ अश्लील सवाल पूछ दिये हों. वे इस तरह के सवालों का जवाब देने में दिलचस्पी भी नहीं दिखाती हैं. हालांकि प्रियंका चोपड़ा भी हर तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार रहती हंै. लेकिन अब भी उन अभिनेत्रियों की संख्या अभी भी कम है, जो हर तरह के जोखिम उठा सकें. वे अपनी सारी मेहनत स्पेशल आयटम नंबर तक करती हैं. लेकिन किरदारों में ढलने के लिए नहीं. यही हकीकत है कि आज सारी चीजें प्राथमिक हैं. सिवाय अभिनय के
My Blog List
20150130
अभिनय का जज्बा
बिपाशा बसु ने हाल ही में दिये एक इंटरव्यू में कहा कि वे कभी वैसे किरदारों वाली फिल्मों में काम नहीं करेंगी, जिसमें उन्हें अपना वजन बढ़ाना हो. उनका मानना है कि वे फिल्मों के लिए अपनी फिटनेस से खिलवाड़ नहीं कर सकतीं. चाहे जो भी हो वह अपना वजन किसी किरदार के लिए नहीं बढ़ा सकतीं. दरअसल, वर्तमान दौर में अभिनेत्रियां अभिनय को नहीं अपनी फिटनेस को अपनी प्राथमिकता मानती हैं. वे मानती हैं कि उनकी फिटनेस ही उन्हें अपनी अगली फिल्म में टिकट दिला सकता है. यही वजह है कि जब फिल्मों का निर्माण शुरू होता है. उस वक्त उनकी पीआर एजेंसी भी ऐसी खबरों को तवज्जो देने लगते हैं कि इस एक्टर ने अपना इतना वजन बढ़ाया. इसने इतना घटाया. हालांकि वर्तमान में कंगना रनौट और विद्या बालन जैसी अभिनेत्रियां भी हैं, जिन्हें किरदारों की ऐसी भूख है कि उनसे आप चाहें जो भी करवा लो. वे कर लेंगी. विद्या बालन ने फिल्म डर्टी पिक्चर्स के लिए काफी वजन बढ़ाया था.वर्तमान में अभिनेत्रियां अपने किरदारों में ढलने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपने बालों को छोटे करवाती हैं या बड़े करवाती हैं. और इसका जम कर शोर शराबा भी करती हैं. लेकिन अभिनय की तैयारी पर न तो उनके पीआर कुछ कहते हैं और न ही वे खुद. और अगर सवाल पूछे भी जायें तो उनके जवाब ऐसे होते हैं. मानो उनसे कुछ अश्लील सवाल पूछ दिये हों. वे इस तरह के सवालों का जवाब देने में दिलचस्पी भी नहीं दिखाती हैं. हालांकि प्रियंका चोपड़ा भी हर तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार रहती हंै. लेकिन अब भी उन अभिनेत्रियों की संख्या अभी भी कम है, जो हर तरह के जोखिम उठा सकें. वे अपनी सारी मेहनत स्पेशल आयटम नंबर तक करती हैं. लेकिन किरदारों में ढलने के लिए नहीं. यही हकीकत है कि आज सारी चीजें प्राथमिक हैं. सिवाय अभिनय के
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment