20150130

जिंदगी में सांता


क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉज के आगमन की प्रथा है. हालांकि क्रिसमस बीत चुका है. लेकिन अब भी सीक्रेट सांता का स्वागत व आगमन जारी है. बी टाउन में इसे लेकर काफी उत्सुकता रहती है. इन दिनों दफ्तरों में भी सीक्रेट सांता का प्रचलन शुरू हुआ है. दरअसल, सांता की भी यही मान्यता है कि वह बच्चों को बता कर उन्हें तोहफे नहीं देते. सलमान खान बॉलीवुड के सांता में से एक हैं, जिनकी वजह से कई परिवार आबाद हैं. लेकिन वह इसका ढिंढोरा नहीं पीटते. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा मानती हैं कि आदित्य चोपड़ा उनकी जिंदगी के सांता हैं, क्योंकि उन्होंने उन्हें पहला मौका दिया. जबकि उन्हें पता भी नहीं था कि वह भी अभिनय कर सकती हैं. वह तो यशराज में नौकरी किया करती थीं. करन जौहर भी आदित्य चोपड़ा को ही अपना सांता मानते हैं, क्योंकि करन जौहर को बढ़ावा देने वाले, उन्हें प्रोत्साहित करने वाले भी वही हैं.  अली फजल मानते हैं कि राजकुमार हिरानी ने उन्हें पहला मौका दिया था और उन्हें इस बात का अनुमान नहीं था कि उन्हें 3 इडियट्स जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिल सकता है. और वह भी आमिर खान के साथ. सुशांत सिंह राजपूत को सबसे पहले शामक डाबर ने कहा था कि वह फिल्मों में कोशिश करें, चूंकि वे फिल्मों के लिए बने हैं. कुछ इसी तरह जॉनी वॉकर को बलराज साहनी ने पहचाना. तो वे शायद उनके सांता होते अगर आज वह जिंदा होते.दरअसल, हम अपनी जिंदगी में उनके कृतज्ञ हो जाते हैं, जिन्होंने ंहमें पहला मौका दिया हो. जिन्होंने हमें राह दिखाई हो. फिर हम उन्हें गुरु दिवस के  मौके पर गुुरु का नाम दें. या फिर क्रिसमस के मौके पर सांता का...लेकिन हकीकत यही है कि हर किसी की जिंदगी में एक सांता या सीक्रेट सांता जरूर होता है,जिन्हें हम जिंदगी भर प्यार लुटाते हैं. फिर चाहे उसका इजहार हो या न हो. 

No comments:

Post a Comment