20150130

अवार्ड समारोह का महीना

कंगना रनौट ने निर्णय लिया है कि वे अब अवार्ड समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगी. उनका मानना है कि वहां जाकर वक्त की बर्बादी काफी होती है. और उन्हें काफी महंगे परिधान बनवाने पड़ते हैं. बाद में वह उन परिधानों का इस्तेमाल भी नहीं कर पातीं. वही पिछले कई सालों से आमिर खान ने स्पष्ट कर दिया है कि न तो उनकी फिल्में अवार्ड समारोह का हिस्सा बनेगी और न ही वे स्वयं. अजय देवगन को भी अवार्ड समारोह में दिलचस्पी नहीं है. हालांकि पिछले कुछ सालों से वे परफॉरमेंस देते नजर आ रहे हैं. वही इससे उलट उनकी पत् नी काजोल भले ही फिल्मों में नजर न आयें. अवार्ड समारोह में अवश्य नजर आती हैं. हाल ही में अवार्ड समारोह से जुड़ी ही एक खबर सामने आयी कि रणदीप हुड्डा को अवार्ड समारोह में बुलाया तो गया. लेकिन जब कई घंटों तक उनके अवार्ड की घोषणा नहीं की गयी तो वह अवार्ड  समारोह छोड़ कर चले गये.दरअसल, बॉलीवुड में इन दिनों इतने अवार्ड समारोह आयोजित हो रहे हैं कि कई कलाकारों में अवार्ड को लेकर उदासीनता ही देखने को मिल रही हैं. हालांकि अब भी कई कलाकार ऐसे हैं, जो अवार्ड समारोह में अवश्य नजर आते हैं. इनमें शाहरुख खान का नाम सबसे  ऊपर हैं. वे लगभग हर बड़े अवार्ड समारोह के हिस्सा होते हैं और उनकी एंकरिंग दर्शकों को बेहद पसंद है. पिछले कई सालों से अवार्ड समारोह में कई कहानियां बनते और बिगड़ते भी देखा गया है. रेखा अमिताभ का आमना सामना होते ही कैमरा उन पर  साधा जाता है. करीना ने कई सालों के बाद शाहिद को एक अवार्ड समारोह में ही हाय-हल्लो कहा. ऐश्वर्य राय बच्चन और सलमान खान का आमना सामना भी कई बार अवार्ड समारोह में ही होता है. रितेश देशमुख, फरहान अख्तर, शाहिद कपूर, शाहरुख खान और सैफ अली खान अवार्ड समारोह के लोकप्रिय एंकर हैं.

No comments:

Post a Comment