20150318

एआइबी का छिछोरा शो


एक आॅनलाइन शो एआइबी की टीम ने हाल ही में एक आयोजन किया, जिसके टिकट की राशि 4000 रुपये थी. इस शो में लगभग 40 हजार आॅडियंस शामिल थी. साथ में इंडस्ट्री के बड़ी नामचीन हस्तियां, जिनमें करन जौहर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा, अनुराग कश्यप जैसे लोग मौजूद थे. शो का कांसेप्ट अमेरिकी आॅनलाइन शो के तर्ज पर तैयार किया गया था, जहां आप लोगों को उनके सामने ही अपशब्द और अश्लील बातें कहते हैं. लेकिन अपना माखौल उड़वाने पर खुद पर हंसते हैं. इस शो में वह सारी हदें पार रहती हैं. इस शो में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के बारे में टीम के ही एक सदस्य तनमय ने एक ऐसी बात कही, जो सरासर एक महिला का अपमान था. लेकिन वहां बैठीं दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और सोनाक्षी इसका चुटीले अंदाज में लुत्फ उठा रही थीं. यह वही दीपिका हैं, जिन्होंने अपनी एक तसवीर को लेकर एक अखबार से भिड़ंत की थी. आमिर खान के शो का हिस्सा भी बनीं और उस वक्त महिलाओं के चरित्र को लेकर बड़ी बड़ी बातें कही थीं. अर्जुन कपूर को अपने पिता बोनी कपूर और सौतेली मां श्रीदेवी के बारे में बात करना या उससे संबंधित प्रश्न पूछे जाने से परहेज है. लेकिन उस मंच पर उनके पिता व श्रीदेवी को लेकर भी बातें कही गयीं और वह हंसी से लोट पोट हो रहे थे. करन जौहर जिन्हें इन दिनों खुलेआम अपनी विशेषता दर्शाने में दिलचस्पी है. वे भी इस शो में सबसे अधिक आनंद ले रहे थे. मनोरंजन का यह कैसा स्वरूप है, जहां माता, पिता, भाई बहनों का सिर्फ मजाक के नाम पर माखौल उड़ाया जाये. सलमान खान ने इस पर तीखा रुख अपनाया है. और मजबूरन शो के कुछ अंश एडिट किये गये हैं. दरअसल, इस तरह का तीखा रुख हर सदस्य को अपनाना चाहिए. मजाक उड़ाने और किसी को अपशब्द कहने में जमीन आसमान का फर्क है

No comments:

Post a Comment