20150318

क्रिकेटर पर बायोपिक


वर्ल्ड कप का मौसम है और ऐसे में क्रिकेट को दो भारतीय कप्तान पर बननेवाली फिल्मों की भी जोर शोर से चर्चा शुरू हो गयी है. इमरान हाशमी मोहम्मद अजीरुद्दीन पर बननेवाली बायोपिक में लीड निभा रहे हैं और सुशांत सिंह राजपूत महेंद्र सिंह धोनी पर. जाहिर है दोनों ही फिल्मों में कई रोचक पहलू दर्शकों के सामने फिल्म के माध्यम से आयेगी. इस फिल्म के मेकर्स ने निश्चित तौर पर कुछ बातें ध्यान में रखी होंगी. अजहर का व्यक्तित्व इमरान की आॅफ स्क्रीन इमेज से बहुत हद तक मेल खाती है. इमरान भी फिल्मों में बिल्कुल बेपरवाह, हरफनमौला जैसे किरदार निभाते आये हैं. वही दूसरी तरफ सुशांत सिंह ने काय पोचे में एक गंभीर क्रिकेटर की भूमिका निभाई है और आॅन स्क्रीन उनकी इमेज अलग है और थोड़ी बहुत धोनी से जरूर मेल खाती है. ऐसी शख्सियतों पर जब फिल्में बनती हैं तो निश्चित तौर पर जेहन में मेकर्स की यह बात जरूर होती होगी. कहीं न कहीं किसी एक बिंदू पर वे किरदार व कलाकार में कुछ कनेक् शन जरूर महसूस करते होंगे. जिस तरह भाग मिल्खा भाग के लिए फरहान और मिल्खा सिंह के लुक को  एक दूसरे से मेल खाता दिखाया गया. साथ ही फरहान की आॅन स्क्रीन इमेज भी एक गंभीर अनुशासन प्रिय कलाकार की है. शायद यह बातें भी दर्शकों को उन बायोपिक किरदारों में विश्वास कायम रखने के लिए आवश्यक होती हैं. कल्पना की िजए, कि अगर अजहर और धोनी दोनों की बायोपिक फिल्में एक साथ रिलीज हों. तो क्या नजारा होगा. या दोनों फिल्मों के किरदार अचानक एक दूसरे से बात करने लगें तो क्या बातें करेंगे. उनके बीच की गुफ्तगू पर एक दिलचस्प कहानी गढ़ी जा सकती है. चूंकि अजहर से लेकर धोनी तक के नेतृत्व में भारत ने दिलचस्प क्रिकेट खेला है. सो, इन फिल्मों के माध्यम से हम भारतीय क्रिकेट के कई पहलुओं को खुलते देख सकेंगे.

No comments:

Post a Comment