और अंतत: सुजोय घोष ने लंबे इंतजार के बाद अपनी नयी फिल्म की घोषणा की. सुजोय ने कहानी से पहले भी अपने निर्देशन करियर में बुरा दौर देखा था. लेकिन कहानी के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा. निस्संदेह अरसे बाद हिंदी सिनेमा ने ओरिजनल थ्रीलर का स्वाद चखा था. कहानी फिल्म के रूप में. इस फिल्म की सफलता के बाद सुजोय लगातार विवादों में फंसे रहे. पहले फिल्म कहानी के सीक्वल को लेकर उन्हें फिल्म के निर्माताओं से परेशानी हुई. बाद में विद्या के हां कह कर पांव खींचने से सुजोय को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. अपनी एक महत्वकांक्षी कहानी के प्रोजेक्ट पर उन्हें विराम लगाना पड़ा. लेकिन अंतत: उन्होंने फिर से एक नयी शुरुआत की है. सुजोय अपनी शैली से खुद को साबित कर चुके हैं. हिंदी फिल्मों में कहानी से पहले और कहानी के बाद अब तक कोई वैसी दमदार थ्रीलर फिल्म नहीं आयी है. इस लिहाज से यह स्पष्ट है कि सुजोय इस बार जिस तरह की फिल्म लेकर आयेंगे वे खुद को कहानी से भी बेहतरीन साबित करने की कोशिश करेंगे. सुजोय की यह फिल्म एक जापानी फिल्म द डिवोशन आॅफ सस्पेक्ट नामक फिल्म का हिंदी रुपांतर होगा. फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें एक महिला सुकून पाने के लिए अपने पति की हत्या कर देती है. सुजोय ने कहानी में भी एक पति, पत् नी और उनके प्यार की कहानी व अपने पति के कातिल का बदला लेती एक लड़की की कहानी दशाई है. इस बार भी वे महिला को केंद्र में ला रहे हैं. ऐसे विषयों में सुजोय को महारथ हासिल है. अगर आप उनके टिष्ट्वट पर गौर करें तो महसूस करेंगे कि वे महिला संबंधी विषयों को लेकर कितने जागरूक हैं. इस फिल्म में पहली बार सैफ और कंगना की जोड़ी साथ नजर आयेगी. कंगना ऐसे विषयों में कमाल करती हैं. इस बार भी उनसे दोगुना उम्मीदें हैं.
My Blog List
20150318
सुजोय का थ्रीलर
और अंतत: सुजोय घोष ने लंबे इंतजार के बाद अपनी नयी फिल्म की घोषणा की. सुजोय ने कहानी से पहले भी अपने निर्देशन करियर में बुरा दौर देखा था. लेकिन कहानी के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा. निस्संदेह अरसे बाद हिंदी सिनेमा ने ओरिजनल थ्रीलर का स्वाद चखा था. कहानी फिल्म के रूप में. इस फिल्म की सफलता के बाद सुजोय लगातार विवादों में फंसे रहे. पहले फिल्म कहानी के सीक्वल को लेकर उन्हें फिल्म के निर्माताओं से परेशानी हुई. बाद में विद्या के हां कह कर पांव खींचने से सुजोय को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. अपनी एक महत्वकांक्षी कहानी के प्रोजेक्ट पर उन्हें विराम लगाना पड़ा. लेकिन अंतत: उन्होंने फिर से एक नयी शुरुआत की है. सुजोय अपनी शैली से खुद को साबित कर चुके हैं. हिंदी फिल्मों में कहानी से पहले और कहानी के बाद अब तक कोई वैसी दमदार थ्रीलर फिल्म नहीं आयी है. इस लिहाज से यह स्पष्ट है कि सुजोय इस बार जिस तरह की फिल्म लेकर आयेंगे वे खुद को कहानी से भी बेहतरीन साबित करने की कोशिश करेंगे. सुजोय की यह फिल्म एक जापानी फिल्म द डिवोशन आॅफ सस्पेक्ट नामक फिल्म का हिंदी रुपांतर होगा. फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें एक महिला सुकून पाने के लिए अपने पति की हत्या कर देती है. सुजोय ने कहानी में भी एक पति, पत् नी और उनके प्यार की कहानी व अपने पति के कातिल का बदला लेती एक लड़की की कहानी दशाई है. इस बार भी वे महिला को केंद्र में ला रहे हैं. ऐसे विषयों में सुजोय को महारथ हासिल है. अगर आप उनके टिष्ट्वट पर गौर करें तो महसूस करेंगे कि वे महिला संबंधी विषयों को लेकर कितने जागरूक हैं. इस फिल्म में पहली बार सैफ और कंगना की जोड़ी साथ नजर आयेगी. कंगना ऐसे विषयों में कमाल करती हैं. इस बार भी उनसे दोगुना उम्मीदें हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment