विद्या बालन ने हाल ही में एक अखबार को दिये इंटरव्यू में स्वीकारा है कि किस तरह उनकी डायटीशियन ने उन्हें स्लीमिंग पील्स देकर अचानक स्लीम बनाया. लेकिन बाद में जब विद्या ने उसका सेवन बंद किया तो उनका वजन दोबारा तेजी से बढ़ा और अब तक वह पूरी तरह से अपने वजन पर नियंत्रण नहीं रख पायेंगी. विद्या ने भी यह भी कहा कि उस डायटीशियन ने जान बूझ कर उन्हें गलत सलाह दी. इससे उसने अपना उल्लू सीधा किया. चूंकि जब विद्या अचानक दुबली नजर आने लगीं तो उस डायटीशियन को कई क्लाइंट मिलने लगे. सभी का विश्वास बढ़ा कि अगर इस डायटीशियन ने विद्या को दुबला कर दिया है तो उन्हें भी कर देंगी. लेकिन दरअसल, उस डायटीशियन ने विद्या के साथ धोखा किया. उन्हें अंधेरे में रख कर गलत सलाह दिया. जिसका नतीजा वह आज भुगत रही हैं. विद्या इस बात से काफी दिनों तक दुखी रहीं. लेकिन अब वह लोगों को सलाह दे रही हैं कि वे इस तरह पील्स या दवाईयों पर भरोसा न करें. विद्या अभिनेत्रियों में पहली अभिनेत्री नहीं होंगी, जिन्होंने वजन कम करने के लिए यह कदम उठाया था. बॉलीवुड के दर्शक, बॉलीवुड की सोच ही उन्हें मजबूर करती है कि वे ऐसे कदम उठायें. करीना ने भी पहले कई गलतियां की थी. लेकिन बाद में उन्हें रुजुता की शरण मिली. और वे कामयाब हुई. फिल्मी हस्तियों की यह परेशानी है कि वह अपने सलाहकारों व चाटुकारों पर अत्यधिक भरोसा करते हैं और आंध मूंध कर भरोसा करना ही कभी कभी उनके लिए परेशानी का सबब बन जाता है. विद्या पर लगातार उनके बढ़े वजन को लेकर इस कदर वार होते रहे, कि विद्या ने भी आजिज आकर फटाफट खुद को पतला करने की होड़ में गलत कदम उठाये. अभिनेत्रियों को मजबूर भी दर्शक और आम लोग ही करते हैं, सो वजन को लेकर नजरिया बदलना ही होगा.
My Blog List
20150318
अभिनेत्रियां व सलाहकार
विद्या बालन ने हाल ही में एक अखबार को दिये इंटरव्यू में स्वीकारा है कि किस तरह उनकी डायटीशियन ने उन्हें स्लीमिंग पील्स देकर अचानक स्लीम बनाया. लेकिन बाद में जब विद्या ने उसका सेवन बंद किया तो उनका वजन दोबारा तेजी से बढ़ा और अब तक वह पूरी तरह से अपने वजन पर नियंत्रण नहीं रख पायेंगी. विद्या ने भी यह भी कहा कि उस डायटीशियन ने जान बूझ कर उन्हें गलत सलाह दी. इससे उसने अपना उल्लू सीधा किया. चूंकि जब विद्या अचानक दुबली नजर आने लगीं तो उस डायटीशियन को कई क्लाइंट मिलने लगे. सभी का विश्वास बढ़ा कि अगर इस डायटीशियन ने विद्या को दुबला कर दिया है तो उन्हें भी कर देंगी. लेकिन दरअसल, उस डायटीशियन ने विद्या के साथ धोखा किया. उन्हें अंधेरे में रख कर गलत सलाह दिया. जिसका नतीजा वह आज भुगत रही हैं. विद्या इस बात से काफी दिनों तक दुखी रहीं. लेकिन अब वह लोगों को सलाह दे रही हैं कि वे इस तरह पील्स या दवाईयों पर भरोसा न करें. विद्या अभिनेत्रियों में पहली अभिनेत्री नहीं होंगी, जिन्होंने वजन कम करने के लिए यह कदम उठाया था. बॉलीवुड के दर्शक, बॉलीवुड की सोच ही उन्हें मजबूर करती है कि वे ऐसे कदम उठायें. करीना ने भी पहले कई गलतियां की थी. लेकिन बाद में उन्हें रुजुता की शरण मिली. और वे कामयाब हुई. फिल्मी हस्तियों की यह परेशानी है कि वह अपने सलाहकारों व चाटुकारों पर अत्यधिक भरोसा करते हैं और आंध मूंध कर भरोसा करना ही कभी कभी उनके लिए परेशानी का सबब बन जाता है. विद्या पर लगातार उनके बढ़े वजन को लेकर इस कदर वार होते रहे, कि विद्या ने भी आजिज आकर फटाफट खुद को पतला करने की होड़ में गलत कदम उठाये. अभिनेत्रियों को मजबूर भी दर्शक और आम लोग ही करते हैं, सो वजन को लेकर नजरिया बदलना ही होगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment