एक बार फिर कपिल शर्मा विवादों से घिर गये हैं. इस बार यह विवाद कपिल और कलर्स चैनल के आपस में हो गयी है. मामला यह है कि कपिल को शाहरुख ने एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो में अपीयरेंस के लिए व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा था. जाहिर सी बात शाहरुख कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो के कई बार मेहमान बन चुके हैं और शाहरुख व कॉमेडी किंग के टिष्ट्वटर पर होने वाली बातचीत से भी यह स्पष्ट है कि दोनों के संबंध अच्छे हैं और यही वजह रही होगी कि कपिल ने हामी भरी. लेकिन चैनल को इस बात से परेशानी हो गयी है.इससे पहले भी कपिल ने केबीसी में अपीयरेंस दिया था. इस बात से भी चैनल ने आंखें तरेरी थी. इस बात से शाहरुख बहुत दुखी हैं और उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि ( आलेख लिखने तक)वे फराह खान के कुकरी शो जो कि चैनल पर प्रसारित हो रहा है. उसका हिस्सा नहीं बनेंगे. यह पहली मर्तबा नहीं है, जब चैनल इन मसलों को लेकर अत्यधिक तमाशा करते आये हैं. इससे पहले भी सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे बीसीइल में जीटीवी में जोधा अकबर का किरदार निभा रहे कलाकारों को सोनी टीवी पर जाकर परफॉर्म करने के लिए नोटिस थमा दी गयी थी. एकता कपूर चाह कर भी उसे टेलीकास्ट नहीं कर पायीं. दरअसल, हकीकत यह है कि टीआरपी की दौड़ में शामिल चैनल इस कदर रमा रहता है कि उसे किसी अन्य बात से फर्क नहीं पड़ता. उनके लिए आपसी रिश्ते मायने नहीं रखते. इस लिहाज से फिल्मों की दुनिया थोड़ी अलग है. वहां कलाकार अगर अच्छे दोस्त हैं तो वे एक दूसरे को पूरी तरह से सहयोग करते हैं.वे मेहमान कलाकार की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. चैनल का यह तीखा रुख किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. चूंकि कलाकारों के आपसी रिश्ते भी मायने रखते हैं.
My Blog List
20150318
चैनल व आपसी रिश्ते
एक बार फिर कपिल शर्मा विवादों से घिर गये हैं. इस बार यह विवाद कपिल और कलर्स चैनल के आपस में हो गयी है. मामला यह है कि कपिल को शाहरुख ने एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो में अपीयरेंस के लिए व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा था. जाहिर सी बात शाहरुख कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो के कई बार मेहमान बन चुके हैं और शाहरुख व कॉमेडी किंग के टिष्ट्वटर पर होने वाली बातचीत से भी यह स्पष्ट है कि दोनों के संबंध अच्छे हैं और यही वजह रही होगी कि कपिल ने हामी भरी. लेकिन चैनल को इस बात से परेशानी हो गयी है.इससे पहले भी कपिल ने केबीसी में अपीयरेंस दिया था. इस बात से भी चैनल ने आंखें तरेरी थी. इस बात से शाहरुख बहुत दुखी हैं और उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि ( आलेख लिखने तक)वे फराह खान के कुकरी शो जो कि चैनल पर प्रसारित हो रहा है. उसका हिस्सा नहीं बनेंगे. यह पहली मर्तबा नहीं है, जब चैनल इन मसलों को लेकर अत्यधिक तमाशा करते आये हैं. इससे पहले भी सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे बीसीइल में जीटीवी में जोधा अकबर का किरदार निभा रहे कलाकारों को सोनी टीवी पर जाकर परफॉर्म करने के लिए नोटिस थमा दी गयी थी. एकता कपूर चाह कर भी उसे टेलीकास्ट नहीं कर पायीं. दरअसल, हकीकत यह है कि टीआरपी की दौड़ में शामिल चैनल इस कदर रमा रहता है कि उसे किसी अन्य बात से फर्क नहीं पड़ता. उनके लिए आपसी रिश्ते मायने नहीं रखते. इस लिहाज से फिल्मों की दुनिया थोड़ी अलग है. वहां कलाकार अगर अच्छे दोस्त हैं तो वे एक दूसरे को पूरी तरह से सहयोग करते हैं.वे मेहमान कलाकार की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. चैनल का यह तीखा रुख किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. चूंकि कलाकारों के आपसी रिश्ते भी मायने रखते हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment