20150318

स्टार की एक झलक


सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में भारत व पाकिस्तान के बीच हुई भारत की जीत के बाद एक टिष्ट्वट किया. टिष्ट्ववट के माध्यम से उन्होंने बताया कि जीत मिलने की खुशी में कई लोग  उनके घर के बाहर खड़े होकर जीत का जश्न मना रहे थे. उन्हें यह देख कर बेहद खुशी हुई. उनकी भी इच्छा थी कि वे बाहर निकल कर उस जश्न का हिस्सा बने. लेकिन जाहिर सी बात है वह बाहर नहीं जा सकते थे. लेकिन उनकी इच्छा जरूर थी. उन्होंने यह नजारा अपनी खिड़की से ही देखा और सुंतष्टि की. कुछ दिनों पहले सोनाक्षी ने भी अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गुजरात से कुछ महिला प्रशंसक आयी थीं. सोनाक्षी ने भी खिड़की से ही इस नजारे को देखा. कुछ दिनों पहले ही शाहरुख के तीनों बच्चों की तसवीरें सोशल नेटवर्किंग साइट पर खूब लोकप्रिय रहीं. शायद अरसे बाद किसी ने शाहरुख के तीनों बच्चों को मन्नत की बालकनी में देखा था. हालांकि बेटी सुहाना ने खुद को परदे के पीछे ही छुपाये रखा. अमिताभ हर रविवार अगर मुंबई में रहते हैं तो अपने प्रशंसकों से मिलने की कोशिश करते हैं. दरअसल, हकीकत यही है कि अपने प्रिय कलाकारों या क्रिकेटरों को दर्शक इस कदर प्यार करते हैं कि उनके मात्र हाथ हिला देने से भी उनके दिल में तसल्ली आ जाती है. व े एक झलक पाने के लिए बेकाबू रहते हैं. शाहरुख की मन्नत के बाहर हमेशा भीड़ लगी होती है. सबकी कोशिश यही होती है कि कहीं शाहरुख को झरोखे से भी देख पायें. अपने जन्मदिन पर हालांकि शाहरुख आकर लोगों का अभिनंदन करते हैं. हाल ही में खबर आयी थी कि कपिल शर्मा ने जब लोगों को शांत करवाया. तब जाकर लोगों ने उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू होने दी. चूंकि आम दर्शकों के लिए यही उपलब्धि है कि उन्हें अपने स्टार की झलक ही सही लेकिन उसे देखने का मौका तो नसीब हुआ. यही सिनेमा का तिलिस्म है.

No comments:

Post a Comment