20130513

आम लव स्टोरी को खास तरीके से दर्शाना है

अयान, काफी लंबा समय लग गया आपको अपनी दूसरी फिल्म के प्रदर्शन में. कोई खास वजह?

दरअसल, मैं किसी हड.बड.ी में नहीं हूं. आराम से काम करना चाहता हूं. यह कहानी ऐसी थी कि इसे वक्त देना जरूरी था. चूंकि फिल्म युवाओं पर आधारित है और युवा हर दिन बदलते रहते हैं. सो, उनके टेस्ट का ख्याल रखना पड.ता है. दूसरी बात यह भी है कि मेरी कोशिश यह बिल्कुल नहीं है कि मुझे कुछ अलग करना है. बस सिंपल स्टोरी को दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं.

दीपिका और रणबीर के ब्रेकअप के बाद भी वे दोनों इस फिल्म में काम करने के लिए कैसे तैयार हुए? कितना मुश्किल रहा दोनों को मनाना?

दीपिका और रणबीर मेरे अच्छे दोस्त हैं. जब मैंने कहानी लिखी थी. तभी यह तय कर लिया था कि फिल्म में रणबीर को ही लूंगा. चूंकि मैं जानता हूं कि उनके अंदर जो पागलपंती है, वह जबरदस्त है. उस पागलपंती की इस फिल्म में जरूरत है. ‘वेक अप सिड’ के दौरान ही हम दोनों की बहुत अच्छी दोस्ती हो गयी थी. हम दोनों के इक्वेशन मिलते हैं और हमारी पसंद भी एक जैसी है. उन्हें जिस तरह की फिल्में पसंद आती हैं, मुझे भी आती हैं. सो उन्हें मनाना बिल्कुल कठिन नहीं था. दीपिका को लेने की खास वजह यह थी कि वह मॉर्डन गर्ल के साथ ट्रेडिशनल किरदार भी अच्छी तरह निप्रभाती हैं. जब मैंने रणबीर और दीपिका से कहा तो मेरे दिमाग में यह बात थी कि शायद वे मना कर देंगे, लेकिन स्क्रिप्ट सुन कर दीपिका को भी लगा कि उन्हें यह फिल्म करनी चाहिए. मुझे खुशी है कि दोनों साथ आये. आप खुद देखें दोनों की जोड.ी कितनी बेहतरीन लग रही है. खुशी इस बात की भी है कि इस फिल्म के माध्यम से ही सही लेकिन दीपिका और रणबीर एक बार फिर अच्छे दोस्त बन गये और यह रिश्ता भी तो बेहद खास होता है. 

रणबीर और दीपिका के किरदार के बारे में बताएं?

इस फिल्म में रणबीर का किरदार एक ऐसे युवा का है जो अपने कैरियर को लेकर नहीं, बल्कि जिंदगी में एडवेंचर को लेकर कांशियस है. वह चाहता है कि वह हर तरह का एक्साइटमेंट हासिल करे. इसलिए वह सारे प्रयास करता है और जिंदगी जीता है. नैना पढ.ी-लिखी अपने क्लास की टॉपर लड.की है, जिसे रणबीर के किरदार से प्यार तो होता है. लेकिन रणबीर चूंकि मस्तमौला है तो वह उसे हां नहीं कहता. इसके बावजूद दोनों मस्ती करते हैं. इस फिल्म में आप रणबीर को वे सारी चीजें करते देखेंगे जो उन्होंने कभी नहीं किया है. मस्ती और पागलपंती की हद तक जाकर आप क्या-क्या एडवेंचर कर सकते हैं, वह सब है इस फिल्म में. मेरी फिल्म में मस्ती का मतलब केवल शराब पीना नहीं, बल्कि हिमाचल की ऊंची पहाड.ी से कूदना है.

‘ये जवानी है दीवानी’ का ख्याल कैसे आया? 

मैं अपने एक दोस्त की शादी में गया था. वहां हम सभी मस्त होकर गोविंदा और करिश्मा कपूर के गानों पर डांस कर रहे थे. उससे पहले मैं कहानी तो लिख रहा था, लेकिन कहानी में वह स्पार्क नहीं था. वहां से मुझे स्पार्क मिला और फिर मैंने तय किया कि ऐसी कोई फिल्म बनाऊंगा.

आप खुद युवा हैं तो क्या इस फिल्म में आपकी जिंदगी के भी कुछ अनुभव हैं?

मैं अपने कॉलेज में बहुत ज्यादा मस्तीखोर नहीं था, लेकिन अपने दोस्तों के साथ काफी मस्ती करता था और हमारी लाइफ में भी वैसे इंसिडेंट्स हुए थे. कुछ वैसे हिस्से लिये हैं, जो आप फिल्म में देखेंगे. 

फिल्म के गाने बिल्कुल अलग हैं. काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं?

हां, मैं फिल्म के गानों को लेकर पहले से काफी सतर्क था. मैं चाहता था कि वे सारे गाने दर्शकों को याद रहें. अमिताभ भट्टाचार्य से करन जाैहर ने ही बात की. उन्होंने तो कमाल के गाने लिखे हैं. मुझे लगता है कि एक युवा की फिल्म में ऐसे गाने होने ही चाहिए थे. दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड मेरा पसंदीदा गीत है. फिल्म में होली के गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अयान, काफी लंबा समय लग गया आपको अपनी दूसरी फिल्म के प्रदर्शन में. कोई खास वजह?

दरअसल, मैं किसी हड.बड.ी में नहीं हूं. आराम से काम करना चाहता हूं. यह कहानी ऐसी थी कि इसे वक्त देना जरूरी था. चूंकि फिल्म युवाओं पर आधारित है और युवा हर दिन बदलते रहते हैं. सो, उनके टेस्ट का ख्याल रखना पड.ता है. दूसरी बात यह भी है कि मेरी कोशिश यह बिल्कुल नहीं है कि मुझे कुछ अलग करना है. बस सिंपल स्टोरी को दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं.

दीपिका और रणबीर के ब्रेकअप के बाद भी वे दोनों इस फिल्म में काम करने के लिए कैसे तैयार हुए? कितना मुश्किल रहा दोनों को मनाना?

दीपिका और रणबीर मेरे अच्छे दोस्त हैं. जब मैंने कहानी लिखी थी. तभी यह तय कर लिया था कि फिल्म में रणबीर को ही लूंगा. चूंकि मैं जानता हूं कि उनके अंदर जो पागलपंती है, वह जबरदस्त है. उस पागलपंती की इस फिल्म में जरूरत है. ‘वेक अप सिड’ के दौरान ही हम दोनों की बहुत अच्छी दोस्ती हो गयी थी. हम दोनों के इक्वेशन मिलते हैं और हमारी पसंद भी एक जैसी है. उन्हें जिस तरह की फिल्में पसंद आती हैं, मुझे भी आती हैं. सो उन्हें मनाना बिल्कुल कठिन नहीं था. दीपिका को लेने की खास वजह यह थी कि वह मॉर्डन गर्ल के साथ ट्रेडिशनल किरदार भी अच्छी तरह निप्रभाती हैं. जब मैंने रणबीर और दीपिका से कहा तो मेरे दिमाग में यह बात थी कि शायद वे मना कर देंगे, लेकिन स्क्रिप्ट सुन कर दीपिका को भी लगा कि उन्हें यह फिल्म करनी चाहिए. मुझे खुशी है कि दोनों साथ आये. आप खुद देखें दोनों की जोड.ी कितनी बेहतरीन लग रही है. खुशी इस बात की भी है कि इस फिल्म के माध्यम से ही सही लेकिन दीपिका और रणबीर एक बार फिर अच्छे दोस्त बन गये और यह रिश्ता भी तो बेहद खास होता है. 

रणबीर और दीपिका के किरदार के बारे में बताएं?

इस फिल्म में रणबीर का किरदार एक ऐसे युवा का है जो अपने कैरियर को लेकर नहीं, बल्कि जिंदगी में एडवेंचर को लेकर कांशियस है. वह चाहता है कि वह हर तरह का एक्साइटमेंट हासिल करे. इसलिए वह सारे प्रयास करता है और जिंदगी जीता है. नैना पढ.ी-लिखी अपने क्लास की टॉपर लड.की है, जिसे रणबीर के किरदार से प्यार तो होता है. लेकिन रणबीर चूंकि मस्तमौला है तो वह उसे हां नहीं कहता. इसके बावजूद दोनों मस्ती करते हैं. इस फिल्म में आप रणबीर को वे सारी चीजें करते देखेंगे जो उन्होंने कभी नहीं किया है. मस्ती और पागलपंती की हद तक जाकर आप क्या-क्या एडवेंचर कर सकते हैं, वह सब है इस फिल्म में. मेरी फिल्म में मस्ती का मतलब केवल शराब पीना नहीं, बल्कि हिमाचल की ऊंची पहाड.ी से कूदना है.

‘ये जवानी है दीवानी’ का ख्याल कैसे आया? 

मैं अपने एक दोस्त की शादी में गया था. वहां हम सभी मस्त होकर गोविंदा और करिश्मा कपूर के गानों पर डांस कर रहे थे. उससे पहले मैं कहानी तो लिख रहा था, लेकिन कहानी में वह स्पार्क नहीं था. वहां से मुझे स्पार्क मिला और फिर मैंने तय किया कि ऐसी कोई फिल्म बनाऊंगा.

आप खुद युवा हैं तो क्या इस फिल्म में आपकी जिंदगी के भी कुछ अनुभव हैं?

मैं अपने कॉलेज में बहुत ज्यादा मस्तीखोर नहीं था, लेकिन अपने दोस्तों के साथ काफी मस्ती करता था और हमारी लाइफ में भी वैसे इंसिडेंट्स हुए थे. कुछ वैसे हिस्से लिये हैं, जो आप फिल्म में देखेंगे. 

फिल्म के गाने बिल्कुल अलग हैं. काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं?

हां, मैं फिल्म के गानों को लेकर पहले से काफी सतर्क था. मैं चाहता था कि वे सारे गाने दर्शकों को याद रहें. अमिताभ भट्टाचार्य से करन जाैहर ने ही बात की. उन्होंने तो कमाल के गाने लिखे हैं. मुझे लगता है कि एक युवा की फिल्म में ऐसे गाने होने ही चाहिए थे. दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड मेरा पसंदीदा गीत है. फिल्म में होली के गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं

No comments:

Post a Comment