यूटीवी स्टार्स पर प्रसारित हो रहे शो लीव माइ लाइफ में बॉलीवुड सेलिब्रिटी के फैन्स को अपने पसंदीदा सितारों से न सिर्फ मिलने का मौका मिलता है, बल्कि उन्हें उनकी तरह पूरा एक दिन जीने का भी मौका मिलता है. इस क्रम में हाल ही में यूटयूब पर मैंने शो के कुछ पुराने एपिसोड देखे,जिसमें सबसे बेहतरीन एपिसोड शाहरुख खान और रणबीर कपूर के एंिपसोड रहे. इसलिए नहीं क्योंकि ये सुपरस्टार हैं. लेकिन इसलिए चूंकि वाकई में शाहरुख खान व रणबीर कपूर ने इस शो के फॉरमेट की सार्थकता को बरकरार रखा. पुणे की फारुख नामक फैन को शाहरुख खान की जिंदगी के कई पहलुओं को जानने का मौका मिला. फारुख के बहाने ही हम जान पाये कि दिल्ली में शाहरुख किस घर में रहते थे. वे जिस स्कूल में पढ़ते थे. उसके बेंच पर उन्होंने 420 क्यों लिख रहा था. यह शाहरुख का ही चैनल को दिया गया निर्देश था कि उनके फैन को दिल्ली की सैर कराई जाये, ताकि वह वाकई शाहरुख की जिंदगी के कुछ पल जी पाये. शाहरुख के सबसे करीबी दोस्त विवेक से फारुख ने मुलाकात की. फारुख के साथ शाहरुख की जो जिंदगी हमें इस शो के माध्यम से नजर आयी. उससे कुछ बातें तो स्पष्ट हुई कि शाहरुख अब भी अपने दोस्तों के बेहद करीब हैं. वे अपनी फैन्स की कद्र करते हैं. जबकि इसी शो में कई अन्य सितारों की जिंदगी भी दिखाई गयी है. लेकिन वे मुंबई के होटल तक ही सीमित रही. लेकिन शाहरुख ने वाकई अपनी जिंदगी के कुछ पन्ने अपने फैन के सामने खोल कर रखे. कुछ इसी तरह रणबीर कपूर ने भी अपनी दो फैन को अपनी मम्मी के हाथों का बना खाना, अपने प्रिय निर्देशकों से मिलने का मौका दिया. रणबीर ने भी ईमानदारी से अपनी जिंदगी के हिस्सों से रूबरू कराया. बनावटी दुनिया में कभी कभी सेलिब्रिटिज का यह सच्चा चेहरा आकर्षित कर जाता है.
My Blog List
20130513
सितारों की जिंदगी के पल
यूटीवी स्टार्स पर प्रसारित हो रहे शो लीव माइ लाइफ में बॉलीवुड सेलिब्रिटी के फैन्स को अपने पसंदीदा सितारों से न सिर्फ मिलने का मौका मिलता है, बल्कि उन्हें उनकी तरह पूरा एक दिन जीने का भी मौका मिलता है. इस क्रम में हाल ही में यूटयूब पर मैंने शो के कुछ पुराने एपिसोड देखे,जिसमें सबसे बेहतरीन एपिसोड शाहरुख खान और रणबीर कपूर के एंिपसोड रहे. इसलिए नहीं क्योंकि ये सुपरस्टार हैं. लेकिन इसलिए चूंकि वाकई में शाहरुख खान व रणबीर कपूर ने इस शो के फॉरमेट की सार्थकता को बरकरार रखा. पुणे की फारुख नामक फैन को शाहरुख खान की जिंदगी के कई पहलुओं को जानने का मौका मिला. फारुख के बहाने ही हम जान पाये कि दिल्ली में शाहरुख किस घर में रहते थे. वे जिस स्कूल में पढ़ते थे. उसके बेंच पर उन्होंने 420 क्यों लिख रहा था. यह शाहरुख का ही चैनल को दिया गया निर्देश था कि उनके फैन को दिल्ली की सैर कराई जाये, ताकि वह वाकई शाहरुख की जिंदगी के कुछ पल जी पाये. शाहरुख के सबसे करीबी दोस्त विवेक से फारुख ने मुलाकात की. फारुख के साथ शाहरुख की जो जिंदगी हमें इस शो के माध्यम से नजर आयी. उससे कुछ बातें तो स्पष्ट हुई कि शाहरुख अब भी अपने दोस्तों के बेहद करीब हैं. वे अपनी फैन्स की कद्र करते हैं. जबकि इसी शो में कई अन्य सितारों की जिंदगी भी दिखाई गयी है. लेकिन वे मुंबई के होटल तक ही सीमित रही. लेकिन शाहरुख ने वाकई अपनी जिंदगी के कुछ पन्ने अपने फैन के सामने खोल कर रखे. कुछ इसी तरह रणबीर कपूर ने भी अपनी दो फैन को अपनी मम्मी के हाथों का बना खाना, अपने प्रिय निर्देशकों से मिलने का मौका दिया. रणबीर ने भी ईमानदारी से अपनी जिंदगी के हिस्सों से रूबरू कराया. बनावटी दुनिया में कभी कभी सेलिब्रिटिज का यह सच्चा चेहरा आकर्षित कर जाता है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment