20130513

आयटम गर्ल की सीमा रेखा



 फिल्म शूटआउट एट वडाला के एक आयटम गीत लैला तेरी ले लेगी तू लिख के लेले नामक गाने ने इन दिनों धूम मचा रखी है. फिल्म में सनी लियोने को आयटम गर्ल के रूप में प्रस्तुत करने की खास वजह यह है कि इन दिनों सनी लोकप्रिय हैं और लोकप्रिय किन कारणों से यह जगजाहिर है. सनी ने कुछ दिनों पहले महेश भट्ट की फिल्म जिस्म 2 से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है. और इसके बाद वह एकता कपूर की रागिनी एमएमएस 2 में काम कर रही हैं. इसके अलावा सनी को जो बाकी फिल्में मिल रही हैं, उन सभी में वे कमोवेश एक ही चीजें कर रही हैं. इस आयटम नंबर में भी सनी को जान बूझ कर ऐसे सारे मूव्स दिये गये हैं, जो दर्शकों को उत्तेजित करें. दरअसल, सनी लियोने शायद इस बात से वाकिफ नहीं कि यहां भी वे उसी रूप में प्रस्तुत की जा रही हैं. जैसी उनकी छवि है. कोई भी निर्देशक उनकी लोकप्रियता को ही भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि जब आप व्यक्तिगत रूप से सनी से बात करें तो आप महसूस करेंगे कि सनी काफी आत्मविश्वासी लड़की हैं. वे भी बेहतरीन किरदार कर सकती हैं. अगर उन्हें मौके मिले तो. लेकिन हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री का तो यह चलन है कि वे आयटम गर्ल को आयटम गर्ल के रूप में ही प्रस्तुत करती हैं. यहां आयटम गर्ल सिर्फ आयटम ही कर सकती हैं. हां, मगर अभिनेत्रियां चाहें तो वह आयटम भी कर सकती हैं और लीड किरदार भी. जबकि पुराने दौर में हेलेन जैसी अभिनेत्रियां सिर्फ कैब्रे के लिए फिल्मों में नहीं होती थीं. बिंदू , शशिकला जैसी अभिनेत्रियां फिल्मों की अहम हिस्सा होती थीं.लेकिन अब दौर बदल गया है. आयटम गर्ल बनी अभिनेत्रियां अपने फिल्मों के आयटम गीतों में कोई सीमा न रखती हों. लेकिन वह लगातार अगर सिर्फ इसी तरह खुद को प्रस्तुत करती रहीं तो फिल्मों में उनकी सीमा जरूर सीमित रह जायेगी.

No comments:

Post a Comment