प्रीति जिंटा मीडिया पर किताब लिख रही हैं. इस किताब में वे उन फेक स्टोरीज के बारे में चर्चा करेंगी, जो उनके व उनके फिल्मी साथियों के बारे में लिखे गये हैं. प्रीति की यह किताब दरअसल, उनकी भड़ास होगी. संभव हो कि उनके फिल्मी दोस्तों के दिलों पर थोड़ी मरहम लगेगी. चूंकि सुपरसितारा हैसियत रखनेवाले कलाकार भी अफवाहों से तंग आ चुके हैं. हाल में सलमान अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए एक न्यूज चैनल के ऑफिस में थे. वहां सलमान ने वहां काम कर रहे रिपोर्टरों से प्रश्न दागा था कि वे बेबूनियाद कहानियां कैसे दिखा सकते हैं.इससे पहले भी एक वरिष्ठ पत्रकार से यह बात कही थी कि आप किसी के बारे में बिना उससे बात को पुख्ता किये कैसे कहानियां प्रकाशित कर देते हैं. हाल ही में कट्रीना ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रोजाना छपनेवाली खबरों में केवल 3 से 4 ही बातें सच होती हैं. बाकी सभी अफवाह होती हैं. अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों ने तो सोशल मीडिया के माध्यमों से अपने बारे में छपी गलत खबरों का खंडन शुरू कर दिया है. ऐश्वर्य राय के बारे में ही एक बार यह खबर आयी थी कि वह मां नहीं बन सकती. इस बात से पूरे बच्चन परिवार ने एक साल तक उस अखबार से बातचीत पर प्रतिबंध लगा दिया था. दरअसल, हकीकत यही है कि जब तक हिंदी फिल्मों का बाजार रहेगा. अफवाहें उड़ती रहेंगी.चूंकि इन दिनों कई अखबार, वेबसाइट इन्हीं चटपटी खबरों पर टिके हैं. फिल्मी कलाकारों की यह शिकायत आज से नहीं है. लेकिन फिर भी मीडिया को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा. किसी दौर में राजेश खन्ना व संजीव कुमार में मीडिया की वजह से दूरी आयी. मीडिया ने अफवाह उड़ाई थी कि संजीव और अंजू के बीच प्रेम प्रसंग है. जबकि दोनों भाई-बहन का रिश्ता रखते थे. ऐसे और भी कई रिश्ते हैं जो बिगड़ते रहे हैं.
My Blog List
20120918
मनगढ़ंत खबरों की मनोहर कहानियां
प्रीति जिंटा मीडिया पर किताब लिख रही हैं. इस किताब में वे उन फेक स्टोरीज के बारे में चर्चा करेंगी, जो उनके व उनके फिल्मी साथियों के बारे में लिखे गये हैं. प्रीति की यह किताब दरअसल, उनकी भड़ास होगी. संभव हो कि उनके फिल्मी दोस्तों के दिलों पर थोड़ी मरहम लगेगी. चूंकि सुपरसितारा हैसियत रखनेवाले कलाकार भी अफवाहों से तंग आ चुके हैं. हाल में सलमान अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए एक न्यूज चैनल के ऑफिस में थे. वहां सलमान ने वहां काम कर रहे रिपोर्टरों से प्रश्न दागा था कि वे बेबूनियाद कहानियां कैसे दिखा सकते हैं.इससे पहले भी एक वरिष्ठ पत्रकार से यह बात कही थी कि आप किसी के बारे में बिना उससे बात को पुख्ता किये कैसे कहानियां प्रकाशित कर देते हैं. हाल ही में कट्रीना ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रोजाना छपनेवाली खबरों में केवल 3 से 4 ही बातें सच होती हैं. बाकी सभी अफवाह होती हैं. अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों ने तो सोशल मीडिया के माध्यमों से अपने बारे में छपी गलत खबरों का खंडन शुरू कर दिया है. ऐश्वर्य राय के बारे में ही एक बार यह खबर आयी थी कि वह मां नहीं बन सकती. इस बात से पूरे बच्चन परिवार ने एक साल तक उस अखबार से बातचीत पर प्रतिबंध लगा दिया था. दरअसल, हकीकत यही है कि जब तक हिंदी फिल्मों का बाजार रहेगा. अफवाहें उड़ती रहेंगी.चूंकि इन दिनों कई अखबार, वेबसाइट इन्हीं चटपटी खबरों पर टिके हैं. फिल्मी कलाकारों की यह शिकायत आज से नहीं है. लेकिन फिर भी मीडिया को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा. किसी दौर में राजेश खन्ना व संजीव कुमार में मीडिया की वजह से दूरी आयी. मीडिया ने अफवाह उड़ाई थी कि संजीव और अंजू के बीच प्रेम प्रसंग है. जबकि दोनों भाई-बहन का रिश्ता रखते थे. ऐसे और भी कई रिश्ते हैं जो बिगड़ते रहे हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment