20120927

किशोरदा की पागलपंती



 फिल्म बर्फी के बाद अब अनुराग बसु और रणबीर कपूर अपनी अगली जोड़ी में मशहूर व लीजेंड गायक किशोर कुमार की जीवनी दिखाने जा रहे हैं. निर्देशक अनुराग बसु हमेशा से ही अपनी बातचीत में कहते रहे हैं कि उन्हें किशोर कुमार की जीवनी बहुत आकर्षित करती है. किशोर कुमार वाकई एक महान गायक और कलाकार थे. जिस दौर में किशोर की फिल्में आयीं. उस वक्त आज की पीढ़ी वाकई उस वर्सेटाइल कलाकार को देखने से वंचित रह गयी थी. ऐसे में अगर अनुराग बसु जैसे निर्देशक उनकी कहानी परदे पर उतारते हैं तो हमें उनके जीवन के कई पहलुओं से रूबरू होने का मौका मिलेगा. यह जगजाहिर है कि किशोर उन चुनिंदा कलाकारों में से थे जिन्होंने हिंदी फिल्मों में हास्य को नयी परिभाषा दी. किशोर कुमार अभिनय और गायिकी के प्रति समर्पित थे. कई बार तो जब उन्हें लगता कि वे अभिनय करते वक्त गाने पर ध्यान नहीं दे पायेंगे तो वह किसी दूसरे पार्श्व गायक की आवाज लेने में भी नहीं कतराते थे. किशोर कुमार का स्क्रीन अपीयरेंस आज भी अद्वितीय है. आज भी उनकी फिल्में यूटयूब पर सर्वाधिक देखी जाती है. उनकी जिंदगी से कई विवाद नहीं जुड़े हैं. सिवाय इसके कि वह विवादित अभिनेत्री मधुबाला के पति थे. ऐसे में निर्देशक अनुराग के लिए यह चुनौती होगी कि वह किस तरह फिल्म में अलग तरह के पुट डालें.  अनुराग किशोर के पागलपन( जूनून) को दर्शाना चाहते हैं.यह किशोर की तरह ही कोई जूनूनी अभिनेता ही कर सकता था कि एक बार एक कार सीन में किशोर मुंबई से खंडाला तक कार ड6ाइव करते हुए चले गये थे क्योंकि निर्देश्क ने कट बोला ही नहीं था.उन्होंने एकबार इनकम टैक्स के अधिकारी को ही घर में बंद कर दिया था. दरअसल, हकीकत भी यही है कि मनोरंजन की दुनिया में कोई सबसे निर्भिक होता है तो वह कॉमेडियन ही. इस लिहाज से किशोर की फिल्म बेहद दिलचस्प होगी.

No comments:

Post a Comment