मधुर भंडारकर की बहुचर्चित फिल्म हीरोइन जल्द ही रिलीज हो रही है.फिल्म की मेकिंग से लेकर फिल्म की रिलीज तक इस फिल्म ने काफी लोकप्रियता हासिल की है. फिल्म से ऐश्वर्य राय बच्चन का जुड़ना. फिर ऐश्वर्य की प्रेगनेंसी की वजह से फिल्म से दूर जाना. फिल्म की कहानी अभिनेत्री की जिंदगी पर ही आधारित है. दरअसल, जिस तरह इस फिल्म में अभिनेत्रियों को आना जाना रहा. फिल्म को लेकर कई बातें बनीं. यह भी किसी अभिनेत्री की जिंदगी का ही हिस्सा थी. कि किस तरह गर्भवती होने के बाद अभिनेत्री को किस दौर से गुजरना होता है. फिल्म हीरोइन से जुड़े करीबी बता रहे हैं कि मधुर ने इस फिल्म में हिंदुस्तानी सिनेमा की लगभग सभी अभिनेत्रियों की जिंदगी के कुछ पहलुओं को दर्शाने की कोशिश की है. फिल्म विद्या बालन की जिंदगी से भी प्रभावित है तो दूसरी तरफ प्रीति जिंटा समेत कई अन्य अभिनेत्रियां किस तरह बुर्के पहन कर फिल्म देखने जाती हैं. ऐसे कई वाक्या जोड़ने की कोशिश की है. मुमकिन हो कि फिल्म में जिंदगी से जुड़ी तमाम पीड़ा का वर्णन हो इस फिल्म में. दरअसल, हिंदी सिनेमा में एक अभिनेत्री की जिंदगी हमेशा से रोचक विषय रहा है. लोग पहले उन्हें रुपहले परदे पर लगातार देखने के लिए आतुर रहते हैं. फिर जब उनकी जिंदगी में सन्नाटा छा जाता है तब भी दर्शक यह जानने में दिलचस्पी रखते हैं कि उसे बुरे दिन कैसे बीत रहे हैं. चूंकि फिल्मों की अभिनेत्री हमेशा ही लोगों के लिए मनोरंजन का माध्यम रहा है. फिल्म राज 3 के बारे में चर्चा रही कि अमीषा पटेल की जिंदगी पर आधारित है. गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा में अब तक क्यों ज्यादातर ढलान पर आ चुकीं अभिनेत्री या किसी वजह से चर्चित रही अभिनेत्रियों की कहानी ही दशाई जाती रही है. शायद वजह यह है कि उनकी जिंदगी में दर्शकों के लिए मनोरंजन के तत्व अधिक होते हैं.
No comments:
Post a Comment