20120903

प्रमोशन के बोल वचन



रनबीर कपूर की आगामी फिल्म बर्फी 14 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए एक रोचक वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया है. आप खुद यूटीवी के ऑफिशियल साइट्स पर इसे देख सकते हैं. वही दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी के प्रमोशन के लिए एक अलग तरीका अपनाया गया है. मुंबई के कई मल्टीप्लेक्स में एक दक्षिणा देनेवाला बक्सा रखा गया है और उसमें लिखा गया है ..आर यू ब्राइबिंग गॉड अर्थात क्या आप भगवान को खरीदना चाहते हैं.( यहां फिल्म के मेकर्स समझाना चाहते हैं कि भगवान में आस्था रखें लेकिन जो लोग वहां चढ़ावा चढ़ाते हैं. वह  न करें). फिल्म मोहल्ला अस्सी को लेकर भी चर्चा है कि सनी देओल फिल्म के प्रमोशन में सबको गंगाजल बांटेंगे. और वे उन उन स्थानों पर जायेंगे जहां से गंगा बहती है और वहां की सफाई करेंगे.स्पष्ट तौर पर यह तसवीर नजर आ रही है कि अब प्रमोशनल इवेंट्स को लेकर भी और सजगता बरती जा रही है. हर दिन नये हथकंडे, औरों से अलग करने की कोशिश व जुगाड़ में प्रमोशन फंडे किये जा रहे हैं. आलम तो यह है कि अब फिल्म के बनने से पहले से ही फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया जा रहा है. हाल ही में साजिद खान ने अपनी फिल्म हिम्मतवाला का पोस्टर जारी किया. साथ ही फिल्म का मुहूर्त शॉट यूटयूब पर रिलीज किया. इन दिनों लगभग हर फिल्म के परदे के पीछे के दृश्य इंटरनेट पर अपलोड किये जा रहे हैं और दर्शकों में उत्सुकता बढ़ाई जा रही है. इन सारी गतिविधियों से यह तसवीर साफ हो रही है कि मेकर्स उस हर संभव कोशिश में हैं कि वे किसी तरह दर्शक को उकसा कर टिकट खिड़की तक पहुंचा ही दें. लेकिन मेकर्स हर कीमत पर पैसा वसूल करना चाहते हैं. लेकिन यही वक्त है कि दर्शक सजग हों और बिना किसी बहकावे के सही फिल्मों का चयन करें

No comments:

Post a Comment