20120918

नये शोमैन राजू


हिंदी सिने जगत में निर्देशकों का भी अपना जमाना रहा है. दरअसल, निर्देशकों ने ही अपनी सोच से हर दशक में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. किसी दौर में सत्यजीत रे,  राजकपूर, गुरुदत्त, ऋषिकेश मुखर्जी, बाद के दौर में सुभाष घई जैसे निर्देशकों को सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों की श्रेणी में रखा जाने लगा. इन दिनों राजकुमार हिरानी न केवल निर्देशकों के समूह में सबसे प्रिय निर्देशकों में से एक हैं. बल्कि हर नये व स्थापित कलाकार चाहते हैं कि वे राजू हिरानी के साथ काम करें. फिल्म 3 इडियट्स जब रिलीज हुई थी. उसी वक्त मुंबई से मेरी फिल्म पत्रकारिता शुरू हुई. इन चंद वर्षो में अब तक मैं जिन बेहतरीन निर्देशकों से मिली हूं सबने राजू हिरानी की फिल्मों और उनकी शैली की तारीफ ही की है. हाल ही में शेखर कपूर ने कहा कि वे मिस्टर इंडिया के सीक्वल के लिए राजू हिरानी को ही बेस्ट निर्देशक मानते हैं. अनुराग बसु आज भी केवल राजू हिरानी की फिल्मों के लिए फस्र्ट डे फस्र्ट शो देखने जाते हैं. महेश भट्ट राजू हिरानी को शोमैन मानते हैं. हर नये अभिनेता अभिनेत्री चाहते हैं कि राजू के साथ वह काम करें. चूंकि वे जानते हैं कि राजू अपनी कहानी के साथ न्याय करते हैं और सफलता की गारंटी उनके साथ है. मैंने फेसबुक पर भी यूं ही लोगों से पूछा था कि वे किस निर्देशक की फिल्म देखना चाहेंगे, जो उन्हें संदेश भी देती हो, और मनोरंजन भी. सबने राजू हिरानी की फिल्मों का नाम लिया था. किसी निर्देशक के लिए यह कामयाबी है. राजू ने अब तक मुन्नाभाई सीरिज समेत 5-6 फिल्में बनाई है. लेकिन वे सभी के चहेते हैं. संजय दत्त को लोकप्रिय बनानेवाले यही राजू हैं. विधु चोपड़ा वाकई जाैहरी हैं, जिन्होंने इस जाैहर को पहचान लिया और उन्हें निखरने का मौका दिया. राजू आनेवाले समय में शोमैन की उपाधि हासिल कर लेंगे. फिलवक्त सभी को उनकी फिल्म पीके का इंतजार है.

No comments:

Post a Comment