20130629

दक्षिण भारत का रांझणा


 आनंद एल राय रांझणा लेकर आ रहे हैं.यह रांझणा बनारस की गलियों का रांझणा है. इस फिल्म के मुख्य किरदार में आनंद ने धनुष को चुना है. धनुष दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय सितारा हैं. धनुष पहली बार किसी हिंदी फिल्म में काम कर रहे हैं. धनुष के साथ सोनम कपूर की जोड़ी जब बनी तो आनंद राय से काफी प्रश्न पूछे गये कि आखिर धनुष क्यों? लेकिन फिल्म के ट्रेलर आने के बाद लोगों को उनका जवाब मिल गया होगा. वाकई धनुष की काबिलियत को केवल कोलावड़ी डी की लोकप्रियता के आधार पर नहीं आंका जा सकता है. उन्होंने जिस अंदाज में बनारस के रंग में खुद को घोला है और वे जिस तरह से संवाद बोलते नजर आ रहे हैं. वह अदभुत है. धनुष इन दिनों चर्चा में इसलिए बने हुए हैं, क्योंकि वे न केवल बेहतरीन अभिनेता हैं. बल्कि वे एक खास होते भी बहुत सामान्य सी जिंदगी जीते हैं. धनुष ने अब तक लगभग जितने भी प्रेस कांफ्रेंस में शिरकत की है वे लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे. बावजूद इसके कि वे बिल्कुल सामान्य सी लाइफस्टाइल जीते हैं. सामान्य परिधान में भी वे बेहद खास नजर आते हैं. दरअसल, हकीकत यही है कि हिंदी सिनेमा की तरह दक्षिण सिनेमा में अत्यधिक दिखावापन नहीं. सुपरस्टार रजनीकांत तो सेट पर स्पॉट ब्वॉय के साथ भी खाना खाते हैं और बिल्कुल सामान्य सी जिंदगी जीते हैं. असिन ने भी एक बार अपनी बातचीत में कहा था कि उन्हें बॉलीवुड की फिल्में पसंद हैं लेकिन यहां का ग्लैमर नहीं. हिंदी सिने जगत को कम से कम दक्षिण से इतना तो सीखना ही चाहिए कि दक्षिण भारत की फिल्में तो लार्जर देन लाइफ होती है. लेकिन वे आम जिंदगी में बहुत ही सामान्य सी जिंदगी जीते हैं और शायद यही वजह है कि वहां के आम लोग को भी वहां के सितारों तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होती.

No comments:

Post a Comment