फराह खान जल्द ही फिल्म हैप्पी न्यू ईयर लेकर आ रही हैं. और इसके अलावा वे लगातार छोटे परदे पर डांसिंग शोज की जज की भूमिका निभाती रहती हैं. फराह तीन बच्चों की मां हैं. उनके पति शिरीष कुुंदुर फिल्म संपादक होने के साथ साथ निर्देशक भी हैं. लेकिन वे अभी पूरी तरह सफल नहीं हो पाये हैं. इसके बावजूद फराह खान उनका पूरा सहयोग करती हैं और अपने पति की वजह से वे कई बार इंडस्ट्री के बड़े सितारों व अपने खास दोस्तों से पंगे भी ले लेती हंै. ठीक उसी तरह जैसे भगवान शिव का अपमान सति को बर्दाश्त नहीं हुआ था और उन्होंने खुद की आहुति दे दी थी. उसी तरह लगातार फराह अपने पति का साथ देती हैं. इसकी एक खास वजह यह भी है कि वह उम्र में शिरीष से काफी बड़ी हैं और उन्होंने प्रेम विवाह किया है. विद्या बालन ने हाल ही में अपने देवर की फिल्म नौटंकी साला की सफलता पर घर में पार्टी दी और पूरे मेहमानों के लिए खुद से खाना पकाया. दरअसल, फराह उन महिलाओं में से एक हैं, जिनके लिए काम के साथ साथ परिवार की भी खास अहमियत है. वे इस बात को समझती हैं कि परिवार हैं तो हम हैं. ऐश्वर्य राय बच्चन ने भी अपने करियर को लंबा ब्रेक देकर अपनी बेटी आराध्या को अपना पूरा वक्त दिया. हिंदी सिनेमा में ऐसी महिलाओं की संख्या बेहद कम है, जो पूरी तरह अपने परिवार के प्रति समर्पित हो सके. ग्लैमर की दुनिया का चस्का इस कदर हावी रहता है कि चाह कर भी इससे दूर जाने के बारे में अभिनेत्रियां नहीं सोच पातीं. लेकिन जो जानती हैं कि उनमें बात है. वे आत्मविश्वास के साथ परिवार और घर दोनों संभालती हैं. ये महिलाएं आदर्श हैं और प्रेरणा है. शायरा बानो ने अपने फिल्मी करियर को विराम दिलीप साहब के लिए दिया. लेकिन अपनी खुशी से. चूंकि उनके लिए भी परिवार सबसे अहम था.
My Blog List
20130629
बॉलीवुड की पारिवारिक महिलाएं
फराह खान जल्द ही फिल्म हैप्पी न्यू ईयर लेकर आ रही हैं. और इसके अलावा वे लगातार छोटे परदे पर डांसिंग शोज की जज की भूमिका निभाती रहती हैं. फराह तीन बच्चों की मां हैं. उनके पति शिरीष कुुंदुर फिल्म संपादक होने के साथ साथ निर्देशक भी हैं. लेकिन वे अभी पूरी तरह सफल नहीं हो पाये हैं. इसके बावजूद फराह खान उनका पूरा सहयोग करती हैं और अपने पति की वजह से वे कई बार इंडस्ट्री के बड़े सितारों व अपने खास दोस्तों से पंगे भी ले लेती हंै. ठीक उसी तरह जैसे भगवान शिव का अपमान सति को बर्दाश्त नहीं हुआ था और उन्होंने खुद की आहुति दे दी थी. उसी तरह लगातार फराह अपने पति का साथ देती हैं. इसकी एक खास वजह यह भी है कि वह उम्र में शिरीष से काफी बड़ी हैं और उन्होंने प्रेम विवाह किया है. विद्या बालन ने हाल ही में अपने देवर की फिल्म नौटंकी साला की सफलता पर घर में पार्टी दी और पूरे मेहमानों के लिए खुद से खाना पकाया. दरअसल, फराह उन महिलाओं में से एक हैं, जिनके लिए काम के साथ साथ परिवार की भी खास अहमियत है. वे इस बात को समझती हैं कि परिवार हैं तो हम हैं. ऐश्वर्य राय बच्चन ने भी अपने करियर को लंबा ब्रेक देकर अपनी बेटी आराध्या को अपना पूरा वक्त दिया. हिंदी सिनेमा में ऐसी महिलाओं की संख्या बेहद कम है, जो पूरी तरह अपने परिवार के प्रति समर्पित हो सके. ग्लैमर की दुनिया का चस्का इस कदर हावी रहता है कि चाह कर भी इससे दूर जाने के बारे में अभिनेत्रियां नहीं सोच पातीं. लेकिन जो जानती हैं कि उनमें बात है. वे आत्मविश्वास के साथ परिवार और घर दोनों संभालती हैं. ये महिलाएं आदर्श हैं और प्रेरणा है. शायरा बानो ने अपने फिल्मी करियर को विराम दिलीप साहब के लिए दिया. लेकिन अपनी खुशी से. चूंकि उनके लिए भी परिवार सबसे अहम था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment