20130629

किरन दिखा रहीं नयी किरन


इन दिनों बॉलीवुड में एक नये ट्रेंड की शुरुआत हुई है. एक ही घर में दो दो प्रोडक् शन हाउस खोले जा रहे हैं. हाल ही में आमिर खान की पत् नी किरन राव ने अपने बैनर किरन राव प्रोडक् शन की शुरुआत की है. इस प्रोडक् शन बैनर के अंतर्गत वे कुछ ऐसी फिल्मों का निर्माण करेंगी, जो कमर्शियल फिल्मों से अलग होंगी. जब किरन ने इस बात का निर्णय लिया था उस वक्त लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिये थे कि किरन राव और आमिर खान में प्रोफेशनल डिफरेंस आ गये हैं. उनमें मतभेद शुरू हो चुका है और इसलिए दोनों अलग हो रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि किरन राव अपने बलबूते अलग तरह की फिल्में बनाना चाहती हैं और वे मानती हैं कि आमिर खान प्रोडक् शन में यह पूरी तरह संभव नहीं. जिन लोगों ने किरन राव की फिल्म धोबी घाट देखी होगी वे इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि वे किस मिजाज की निर्देशिका हैं. वे कमर्शियल फिल्मों से अधिक पैरलल और रियल मुद्दों पर आधारित फिल्मों को अधिक तवज्जो देती हैं. जाहिर सी बात है यही वजह रही होगी कि उन्होंने अलग प्रोडक् शन की शुरुआत की है और यह एक सराहनीय पहल है. उन्होंने शीप आॅफ थेसस जैसी फिल्म को अपना बैनर दिया है और उन्होंने वादा भी किया है कि अब से वे स्वतंत्र फिल्मों को खास मौके देंगी. निश्चित तौर पर इससे कई ऐसे स्वतंत्र फिल्मकारों को मदद मिलेगी जो अच्छी फिल्में बनाने के बावजूद फिल्मों को रिलीज नहीं कर पाते. किरन राव ने एक अलग रास्ता चुना है. बजाय इसके कि वह केवल औपचारिक रूप से आमिर खान प्रोडक् शन की फिल्मों में क्रेडिट लें. उन्होंने एक स्वतंत्र शुरुआत की है. हिंदी सिनेमा जगत में ऐसे प्रयासों की जरूरत है, ताकि  नये लोगों को मौके मिले. उम्मीदन अब कई छोटे लेकिन बड़े फिल्मकारों को अब मौके मिलेंगे.

No comments:

Post a Comment