20130629

चुपके चुपके का रीमेक


  फिल्म चुपके चुपके के भी रीमेक बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं और खबर है कि परेश रावल ओम प्रकाश वाले किरदार में नजर आयेंगे. ऋषिकेश की फिल्म गोलमाल का भी रीमेक बनाया जा चुका है. चुपके चुपके अगली फिल्म है. चुपके चुपके हिंदी सिनेमा की उन लोकप्रिय हास्य फिल्मों में से एक है, जो सदाबहार है. दर्शक आज भी फिल्म के संवाद नहीं भूले. आप चाहें तो इस फिल्म को कई बार देख सकते हैं. लेकिन आप बोर नहीं होंगे. दरअसल, इस फिल्म में जीजा साली और परिवार के रिश्तों को हास्य की चाशनी में इस कदर डुबो कर प्रस्तुत किया गया था कि वह फिल्म दर्शकों को आज भी याद है. धर्मेंद्र अमिताभ, जया और शर्मिला ने फिल्म में जिस अंदाज में प्रस्तुति दी थी. मल्टी स्टारर फिल्मों की लोकप्रिय फिल्मों में से एक थी, हाल की मल्टी स्टारर फिल्में देखें तो लगभग सभी कलाकारों पर निर्देशक बारीकी से काम नहीं करते. लेकिन उस दौर में ऐसी फिल्मों में भी हर किसी के किरदार को खास तरीके से प्रस्तुत किया जाता था. चुपके चुपके के नये रीमेक की तैयारी हो तो रही है. लेकिन क्या नये चुपके चुपके वही रस , वही जादू बरकरार रख पायेगी. अमिताभ ने जिस बखूबी से दर्शकों को इस फिल्म में हंसाया है. शायद ही इतना बेहतरीन हास्य अभिनय उन्होंने किसी अन्य फिल्म में किया था. वर्तमान मे ं भले ही निर्देशक पुरानी फिल्मों को लेकर उसे नये रंग रूप में प्रस्तुत करें और उसे आज भी प्रासंगिक बनाने की कोशिश करें. लेकिन हकीकत यही है कि पुराने दौर की फिल्में आज भी प्रासंगिक हैं. लेकिन आज के दौर की बनी भी आज के दौर में प्रासंगिक नहीं लगती. उस दौर की फिल्मों के लगातार रीमेक हो रहे हैं.लेकिन आज के दौर की फिल्में कुछ सालों के बाद रीमेक नहीं बन सकती. चूंकि वे प्रासंगिक नहीं .

No comments:

Post a Comment