अमिताभ बच्चन अपनी नयी पारी की शुरुआत टेलीविजन के एक फिक् शन शो से करने जा रहे हैं. यह पहली बार होगा जब वह टेलीविजन पर किसी फिक् शन शो का हिस्सा बनेंगे. इससे पहले वह सोनी टीवी के रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं. लेकिन यह उनकी पहली शुरुआत है. बुधवार को उन्होंने मीडिया के सामने यह बात स्वीकारी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमिताभ के फिल्मी करियर पर आधारित एक आॅडियो विडियो प्रस्तुत किया गया था. जिसमें मुख्यत : इस बात पर बात की गयी थी कि अमिताभ हमेशा इस बारे में सोचते रहते हैं कि आगे क्या?चूंकि वे जिंदगी में संतुष्ट नहीं रहना चाहते. दरअसल, अमिताभ की इस संतोष न करनेवाली ललक को उनके आर्थिक असंतुष्टि से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. अमिताभ वर्कहोलिक हैं. और वे लगातार काम करते रहना चाहते हैं. वे फिल्मों के साथ साथ टीवी पर भी सक्रिय रहे हैं और यह उनकी नयी पारी होगी. बहरहाल उन्होंने शो के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन निश्चित तौर पर उनके आने से शो का कद ऊंचा हो जायेगा. चूंकि लार्जर देन लाइफ होने के बावजूद अमिताभ उन शख्सियत में से एक हैं जो आम लोगों से बहुत सही तरीके से कनेक्ट कर पाते हैं. दर्शकों के लिए यह खुशी की बात है और अमिताभ के लिए नयी शुरुआत. दरअसल, नयी पीढ़ी को अमिताभ से प्रेरणा लेनी चाहिए कि वे किस तरह अब भी प्रयोग कर रहे हैं. वे चाहें तो आज भी आराम कर सकते हैं और उनकी लोकप्रियता में इससे कोई कमी नहीं आयेगी. लेकिन वे ऐसा नहीं करते, चूंकि वे काम करते रहना चाहते हैं.निश्चित तौर पर वे जब पूरे दिन की थकान के साथ अपने कमरे में जाते होंगे तो चैन की सांस लेते होंगे और उन्हें खुशी मिलती होगी कि वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं और आज भी सफल हो रहे हैं.
My Blog List
20130629
अमिताभ की नयी पारी
अमिताभ बच्चन अपनी नयी पारी की शुरुआत टेलीविजन के एक फिक् शन शो से करने जा रहे हैं. यह पहली बार होगा जब वह टेलीविजन पर किसी फिक् शन शो का हिस्सा बनेंगे. इससे पहले वह सोनी टीवी के रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं. लेकिन यह उनकी पहली शुरुआत है. बुधवार को उन्होंने मीडिया के सामने यह बात स्वीकारी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमिताभ के फिल्मी करियर पर आधारित एक आॅडियो विडियो प्रस्तुत किया गया था. जिसमें मुख्यत : इस बात पर बात की गयी थी कि अमिताभ हमेशा इस बारे में सोचते रहते हैं कि आगे क्या?चूंकि वे जिंदगी में संतुष्ट नहीं रहना चाहते. दरअसल, अमिताभ की इस संतोष न करनेवाली ललक को उनके आर्थिक असंतुष्टि से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. अमिताभ वर्कहोलिक हैं. और वे लगातार काम करते रहना चाहते हैं. वे फिल्मों के साथ साथ टीवी पर भी सक्रिय रहे हैं और यह उनकी नयी पारी होगी. बहरहाल उन्होंने शो के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन निश्चित तौर पर उनके आने से शो का कद ऊंचा हो जायेगा. चूंकि लार्जर देन लाइफ होने के बावजूद अमिताभ उन शख्सियत में से एक हैं जो आम लोगों से बहुत सही तरीके से कनेक्ट कर पाते हैं. दर्शकों के लिए यह खुशी की बात है और अमिताभ के लिए नयी शुरुआत. दरअसल, नयी पीढ़ी को अमिताभ से प्रेरणा लेनी चाहिए कि वे किस तरह अब भी प्रयोग कर रहे हैं. वे चाहें तो आज भी आराम कर सकते हैं और उनकी लोकप्रियता में इससे कोई कमी नहीं आयेगी. लेकिन वे ऐसा नहीं करते, चूंकि वे काम करते रहना चाहते हैं.निश्चित तौर पर वे जब पूरे दिन की थकान के साथ अपने कमरे में जाते होंगे तो चैन की सांस लेते होंगे और उन्हें खुशी मिलती होगी कि वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं और आज भी सफल हो रहे हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment