20130629

धर्म निरपेक्ष बॉलीवुड


 फरहान अख्तर फिल्म भाग मिल्खा सिंह में मिल्खा सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. इसी फिल्म के सिलसिले में बातचीत के लिए उनके बांद्रा स्थित बिपासना बंगले पर जाने का मौका मिला. प्राय: फिल्मी कलाकार इन दिनों फिल्मी इंटरव्यूज मुंबई के पांच सितारा होटलों या अपने कॉरपोरेट आॅफिस में ही देना पसंद करते हैं. लेकिन फरहान के लिए शायद यह फिल्म बेहद खास है. इसलिए उन्होंने बातचीत के लिए अपने घर को ही चुना. फरहान अख्तर हनी ईरानी और जावेद अख्तर के बेटे हैं. वे निर्माता भी हैं, फिल्मकार भी और अभिनेता भी. फरहान के घर पर जाने का यह पहला मौका था. हालांकि फरहान फिलवक्त कोई सुपरस्टार नहीं. लेकिन इसके बावजूद उनके घर की रूपरेखा की चर्चा यहां करना इसलिए जरूरी और रोचक है, चूंकि उनके घर में पहला कदम रखते ही आप उस व्यक्ति की सोच से वाकिफ होते हैं. फरहान ने अपने घर का नाम विपासना रखा है. जिसके अर्थ से हम सभी वाकिफ हैं. गौतम बुद्ध विपासना किया करते थे. फरहान के घर में पहला कदम रखते ही आपको सामने गौतम बुद्ध की मूर्ति नजर आती है. वहां न तो कोई अल्लाह है न कोई ईश्वर, वहां गौतम बुद्ध है. इसका अर्थ है कि वे बुद्ध की तरह सभी धर्म को सम्मान देते हैं. दरअसल, धर्म को लेकर कई तरह के मतभेद हैं. लेकिन बॉलीवुड भारतीय एकता के संगम का सबसे बेहतरीन स्थान है, जहां ऐसे कई उदाहरण नजर आते हैं. जो आपको धर्म निरपेक्षता का पाठ पढ़ाते हैं. सलमान खान के घर पर भी सभी धर्म का सम्मान है. शाहरुख ने घर पर गीता भी रखी है और कुरान भी. उनके बच्चों दोनों धर्मों को मानते हैं. उन्होंने बच्चों के नाम सरनेम रखा ही नहीं है. आमिर खान ने किरन राव से शादी की. दरअसल, हिंदी सिनेमा धर्म निरपेक्षता का खास परिचायक है और हमें इससे वह सीख लेनी चाहिए.

No comments:

Post a Comment