आज रितिक रोशन का जन्मदिन है. रितिक रोशन उन चुनिंदा सुपरसितारों में से हैं, जिन्हें रातोंरात कामयाबी मिली थी. फिल्म कहो न प्यार है, बतौर अभिनेता उनकी पहली फिल्म थी और इस फिल्म से उन्होंने खुद को साबित कर दिया था.इस फिल्म के बाद वे सुपरस्टार बने. हालांकि उनकी फिल्में इसके बाद लगातार असफल रहीं. लेकिन लोगों का विश्वास उन पर से नहीं हटा. रितिक रोशन भी इस बात से वाकिफ हो चुके थे. सो, उन्होंने भी फिल्मों के चयन में सर्तकता बरतनी शुरू हुई और धीरे धीरे फिल्म धूम, जोधा अकबर, गुजारिश जैसी फिल्मों से उन्होंने खुद को स्थापित कर दिया. रितिक रोशन के व्यक्तित्व की यह खासियत है कि वह न सिर्फ आकर्षक हैं बल्कि वे डांसिंग स्टार भी हैं. डांसिंग में पारंगत होने की वजह से ही लोग उन्हें ग्रीक गॉड मानते हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रितिक को सर्वश्रेष्ठ डांसर अभिनेता माना जाता है. अक्षय कुमार चाहते हैं कि उनके बच्चे रितिक से ही डांस सीखे. सलमान खान प्राय: अपनी बातों में इस बात का जिक्र करते हैं कि वह रितिक रोशन की तरह डांस सीखना और करना चाहते हैं. दरअसल, रितिक जब डांस करते हैं तो उनके शरीर के हर अंग इस बात के साक्षी होते हैं कि वे डांस को कितना एंजॉय कर रहे हंै. स्टार प्लस के एक रियलिटी शो जस्ट डांस में उन्होंने जज की भूमिका ंिंनभाई थी. उस वक्त किसी प्रेस कांफ्रेंस में भी मौका मिलते वे थिरकने लगते थे. इस शो की शूटिंग में तो शो के मेकर्स उनके परफेक् शन से तंग आ गये थे. चूंकि रितिक अपने डांसिंग मूव्स को लेकर कुछ ज्यादा ही कांसस हैं. रितिक का डांस के प्रति यह समर्पण यूं ही नहीं है, बल्कि वे वाकई समर्पित और अनुशासन प्रिय कलाकार हैं. शायद उनके पिता की बतौर अभिनेता असफलता ही उनके लिए सबसे बड़ी सीख है और वे अपनी जिंदगी में वे गलतियां या कमियां दोहराना नहीं चाहते. सो, वे मेहनत करते हैं.
My Blog List
20130118
ग्रीक गॉड की उपाधि की सार्थकता
आज रितिक रोशन का जन्मदिन है. रितिक रोशन उन चुनिंदा सुपरसितारों में से हैं, जिन्हें रातोंरात कामयाबी मिली थी. फिल्म कहो न प्यार है, बतौर अभिनेता उनकी पहली फिल्म थी और इस फिल्म से उन्होंने खुद को साबित कर दिया था.इस फिल्म के बाद वे सुपरस्टार बने. हालांकि उनकी फिल्में इसके बाद लगातार असफल रहीं. लेकिन लोगों का विश्वास उन पर से नहीं हटा. रितिक रोशन भी इस बात से वाकिफ हो चुके थे. सो, उन्होंने भी फिल्मों के चयन में सर्तकता बरतनी शुरू हुई और धीरे धीरे फिल्म धूम, जोधा अकबर, गुजारिश जैसी फिल्मों से उन्होंने खुद को स्थापित कर दिया. रितिक रोशन के व्यक्तित्व की यह खासियत है कि वह न सिर्फ आकर्षक हैं बल्कि वे डांसिंग स्टार भी हैं. डांसिंग में पारंगत होने की वजह से ही लोग उन्हें ग्रीक गॉड मानते हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रितिक को सर्वश्रेष्ठ डांसर अभिनेता माना जाता है. अक्षय कुमार चाहते हैं कि उनके बच्चे रितिक से ही डांस सीखे. सलमान खान प्राय: अपनी बातों में इस बात का जिक्र करते हैं कि वह रितिक रोशन की तरह डांस सीखना और करना चाहते हैं. दरअसल, रितिक जब डांस करते हैं तो उनके शरीर के हर अंग इस बात के साक्षी होते हैं कि वे डांस को कितना एंजॉय कर रहे हंै. स्टार प्लस के एक रियलिटी शो जस्ट डांस में उन्होंने जज की भूमिका ंिंनभाई थी. उस वक्त किसी प्रेस कांफ्रेंस में भी मौका मिलते वे थिरकने लगते थे. इस शो की शूटिंग में तो शो के मेकर्स उनके परफेक् शन से तंग आ गये थे. चूंकि रितिक अपने डांसिंग मूव्स को लेकर कुछ ज्यादा ही कांसस हैं. रितिक का डांस के प्रति यह समर्पण यूं ही नहीं है, बल्कि वे वाकई समर्पित और अनुशासन प्रिय कलाकार हैं. शायद उनके पिता की बतौर अभिनेता असफलता ही उनके लिए सबसे बड़ी सीख है और वे अपनी जिंदगी में वे गलतियां या कमियां दोहराना नहीं चाहते. सो, वे मेहनत करते हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment