20130108

स्फूर्ति का टैबलेट और अनिल



अभिनेता अनिल कपूर आज 53 वर्ष के हो चुके हैं. अगर दूसरे नजरिये से देखें तो किसी सरकारी नौकरी में रिटारटमेंट की उम्र जो कि 60 निर्धारित की गयी है. उसके बेहद करीब. लेकिन चूंकि वे बॉलीवुड हस्ती हैं. तो रिटायरमेंट जैसी किसी प्रणाली पर बात करना बेबूनियाद होगा. लेकिन उम्र और अनिल कपूर की स्फ्रूर्ति के आधार पर तो कम से कम यह बात कहीं ही जा सकती है कि उन्होंने खुद को कहीं से भी अनफिट नहीं रखा है. अनिल कपूर आज भी हिंदी सिने जगत में सबसे फिट और स्फूर्ति के साथ नजर आनेवाले अभिनेताओं में से एक हैं. उनके समकक्ष के लगभग सभी अभिनेताओं ने जहां फिल्मों से विराम लेने के बाद कभी सेहत की फिक्र नहीं की. अनिल कपूर उन अभिनेताओं में से एक हैं जो अब भी अपनी फिटनेस को लेकर सजग रहते हैं. आज भी वे फिट रहने के लिए जब कार में बैठते हैं तो एसी आॅन नहीं करते, कई बार और स्वेटर पहन कर बैठते हैं ताकि उन्हें पसीना हो और वह वसा ने एकत्रित कर सकें. उनकी सफलता का मूलमंत्र भी शायद यही है. चूंकि वे खुद फिट रहते हैं तो वे एक साथ कई प्रोजेक्ट पर साथ काम करते हैं, सोनम अनिल के बेटी हैं. लेकिन जब ये दोनों किसी भी कार्यक्रम में शिरकत करते हैं. अनजान कभी अनुमान नहीं लगा सकता कि अनिल सोनम के पिता हैं. दरअसल, उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी आलस्य को हावी नहीं होने दिया. प्राय: अमिताभ बच्चन की बढ़ती उम्र के साथ उनके बढ़ते चार्म पर चर्चा होती है. लेकिन अनिल कपूर की भी अनदेखी नहीं की जा सकती. यह नहीं भूला जा सकता कि अनिल कपूर ने ही कभी अमिताभ बच्चन की बादशाहत खत्म की थी. उनकी बाद की दौर की फिल्में भले ही कॉर्मिशियल रही हों. लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से सबको लुभाया था. उन्होंने हाल ही में अपना स्टूडियो भी मुंबई में शुरू कर दिया है.

No comments:

Post a Comment