20130108

हिंदी सिनेमा में 13 नंबरी



आज से नये साल की शुरुआत. शुरुआत का आज पहला दिन. 2012 एक इतिहास और 2013 एक नयी शुरुआत के रूप में, आगाज के रूप लोगों के साथ होगा. हिंदी सिने जगत के यह 13 नंबर हमेशा खास रहेगा. चूंकि भारत में सिनेमा की शुरुआत ही 1913 में हुई थी. इस लिहाज से 13 अंक हिंदी सिनेमा के लिए सबसे अहम है. दादा साहेब फाल्के ने राजा हरिशचंद्र से 1913 में सिनेमा की नींव रखी. इन 100 सालों में हिंदी सिनेमा में कई बदलाव किये. कई करवटें ली हैं. 2013 का आगमन उन सभी बदलावों का साक्षी रहेगा. और नये प्रयोगों और नयी सोच के साथ और नये आगाजों के उड़ान को भरने की कोशिश करेगा. आनेवाले सालों में रिलीज होनेवाली सभी फिल्मों की सूचि तैयार हो चुकी है. 2013 में विशेष कर दर्शकों को मटरू की बिजली का मंडोला, लूटेरा, राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों का मुख्य रूप से इंतजार रहेगा. पिछले साल की तूलना में इस वर्ष कई नये चेहरे तैयारी में हैं. धर्मेंद्र के बेटे करन देओल अस्टिेंट डायरेक्टर के रूप में अपनी पहली पारी की शुरुआत करेंगे. तो कपूर खानदान के अरमान जैन अभिनय की पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. कई नये स्टार पुत्र खुद को कसौटी पर उतारने की कोशिश करेंगे. राकेश रोशन अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म कृष 3 की तैयारियों में जुटे हैं. उम्मीदन फिल्म दर्शकों को पसंद आयेगी. हिंदी सिने जगत में हिंदी सिनेमा के 100वें साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कई बड़े कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. जिनमें अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी द्वारा बनाई जा रही शॉट फिल्में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी. नये कलाकार, नये निर्देशक नयी उत्साह के साथ फिर से राज करने की कोशिश करेंगे. अभिनेत्रियों के लिए 2012 का साल खास रहा है. उम्मीदन यह भी उनके नाम रहे.

No comments:

Post a Comment