20130118

एक फोटोग्राफर की दुर्दशा


दो दिनों पहले की घटना है. मुंबई के बांद्रा इलाके में वेटरन फिल्म फोटोजर्नलिस्ट जगदीश माली भिखारी की हालत में मिले. टीवी एक्ट्रेस मिंक ने उन्हें उस वक्त इस हालत में देखा जब वह गरीबों में कंबल वितरीत कर रही थीं. उन्होंने तुरंत अपने भाई को बुलाया और फिर दोनों ने मिल कर उन्हें किसी रेस्टोरेंट में बिठाया और बातचीत करने की कोशिश की. उन्होंने  जब जगदीश् माली से पूछा कि वह क्या चाहते हैं और कहां जाना चाहेंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि अपने स्टूडियो. जबकि वह स्टूडियो उन्होंने कई सालों पहले बेंच दिया था.जगदीश किसी दौर में लोकप्रिय फोटोग्राफर थे, जिन्होंने कई अभिनेत्रियों की तसवीरें और पोर्टफोलियो शूट किया है. रेखा जैसी अभिनेत्री भी इनकी फेहरिस्त में शामिल हैं. मिंक ने जब जगदीश के परिवार से संपर्क किया तो किसी न े भी जगदीश का ख्याल रखने की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया. अंतत: मिंक ने सलमान को फोन किया और सलमान ने जगदीश को अस्पताल में भर्ती कराया. बॉलीवुड की दुनिया में फोटोग्राफर्स खास महत्वपूर्ण इसलिए हैं, क्योंकि यह दिखावे की ही दुनिया है. हर व्यक्ति चाहता है कि वह तसवीरों में बेहतरीन दिखे. चूंकि अकबर इलाहाबादी ने कहा है कि तेरी चेहरे से तो तेरी तसवीर भली है. सो, हर अभिनेता अभिनेत्री तरह तरह के अंदाज में तसवीरें निकलवाना चाहते हैं. इन दिनों डब्बू रतनानी काफी लोकप्रिय फोटोग्राफर हैं. किसी दौर में जगदीश भी हुआ करते थे. लेकिन जिस तरह कलाकार भी उम्र ढलने के साथ बूढ़ा होता जाता है. कैमरे के लेंस भी उम्रदराज होते जाते हैं और धीरे धीरे उनकी अहमियत खत्म होती जाती है. ताउम्र फिल्मी कलाकारों के पीछे भागते भागते अपनी दुनिया की वास्तविक तसवीर शायद ही वह देख पाते हैं. लेकिन जब वह एकाकी हो जाते हंै, उन्हें पूछनेवाला कोई नहीं होता.

No comments:

Post a Comment