20130108

विज्ञापन नहीं कुबेर का खजाना



ऋतिक रोशन ने एक फोन कंपनी के ब्रांड अंबैस्डर बनने के लिए 20 करोड़ का आॅफर ठुकराया. चूंकि  उन्हें इस कंपनी के विज्ञापन का कांसेप्ट ही पसंद नहीं आया. इस बात की बी टाउन में खासतौर से चर्चा हो रही है. चूंकि इन दिनों विज्ञापन के एंडॉरसमेंट के लिए हर सुपरसितारा बेचैन है और वे इसी माध्यम से गाढ़ी कमाई करते हैं. वजह स्पष्ट है कि जितनी मेहनत के बाद वे फिल्मों में करोड़ों कमाते हैं. उससे कहीं कम मेहनत और वक्त में वे विज्ञापनों से मालामाल हो जाते हैं. सो, इन दिनों फिल्मों के साथ साथ किस स्टार ने किससे कौन सा ब्रांड छीना. ये खबरें भी सुर्खियों में छायी रहती है. ऐसे में ऋतिक ने जब इतनी बड़ी रकम ठुकरायी है तो जाहिर है चर्चा होगी ही. किसी दौर में ऐसे कई लीजेंडरी अभिनेता हैं, जिन्होंने फिल्मों के अलावा विज्ञापनों में आने से साफ इनकार कर दिया था. हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार ने साफ शब्दों में कहा था कि वे अभिनेता हैं और अभिनेता का काम सिर्फ अभिनय करना है. दिलीप आज भी अमिताभ बच्चन के विज्ञापन करने से खफा रहते हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भगवान मानेजाने वाले रजनीकांत ने तो एक कोल्ड ड्रिंक्स की कंपनी का करोड़ों का आॅफर कई सालों पहले सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया था कि उन्होंने रात पर इस आॅफर के बारे में सोचा. लेकिन फिर उन्होंने महसूस किया कि लोग तो उनका नाम देख कर वह पेय पद्धार्थ पियेंगे. लेकिन अगर वह हानिकारक हुआ तो वे कितनी मौत के कारण बनेंगे. सो, उन्होंने कभी विज्ञापन से न जुड़ने की कसम खायी. अनिल कपूर ने कभी विज्ञापनों में न आने की कसम खायी थी. लेकिन इन दिनों वे भी धारा प्रवाह में बह चुके हैं. दरअसल, हकीकत यही है कि बॉलीवुड में इन दिनों विज्ञापनों से बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी ख्वाहिशें पूरी की हैं.विज्ञापन उनके लिए कुबेर के खजाने की तरह है.

No comments:

Post a Comment