20121022

कपूर बहुओं का संगम



सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी मंगलवार को संपन्न हुई.निश्चित तौर पर दोनों के लिए यह खास अवसर है. लेकिन यह शादी इस लिहाज से भी बेहद खास है. क्योंकि इसी शादी की वजह से वर्षों से चल रही कपूर बहुओं की अनबन भी खत्म हो गयी. बबीता ने नीतू कपूर को बेटी करीना की शादी में निमंत्रण दिया और नीतू ने भी खुशी खुशी इसे स्वीकारा और परिवार की तरह शादी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इससे साफतौर पर स्पष्ट होता है कि खुद नीतू या बबीता भी इन दूरियों से खुश नहीं थी. लेकिन चूंकि दोनों ही कामयाब अभिनेत्रियां हैं. सो, उन्होंने अहं के कारण कभी पहल नहीं की. जबकि इंटरनेट पर  ऋषि कपूर व नीतू कपूर की शादी की तसवीरें भी दर्शाती हैं कि बबीता और नीतू में कितना स्रेह था. ऋषि की शादी में बबीता वाकई घर की बड़ी बहू नजर आ रही हैं. दरअसल, हकीकत यही है कि हम अपने प्रोफेशनल रिश्तों व ओहदे को प्राय: अपने व्यक्तिगत जीवन पर भी हावी कर लेते हैं. और यही कारण होता है कि रिश्तों में दरार आ जाती है. बबीता और नीतू कपूर पिछले कई सालों से एक दूसरे से बातचीत नहीं करती थीं. दोनों में तनाव इस कदर था, कि नीतू कपूर को करिश्मा की शादी के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया और रिद्धिमा की शादी में बबीता नहीं आयी थीं. यही नहीं नीतू कपूर की मां के देहांत पर भी बबीता नीतू को सहानुभूति देने नहीं गयी थीं. इससे नीतू के दिल को गहरी चोट पहुंची थी, जो कि स्वभाविक भी है.हालांकि कपूर भाईयों ने कभी बहुओं की लड़ाई की वजह से आपसी प्रेम को खत्म नहीं होने दिया. ऋषि कपूर और रंधीर कपूर के संबंध हमेशा गहरे रहे. शायद ही पृथ्वीराज कपूर ने कभी यह कल्पना भी की होगी कि जिस कपूर खानदान की वे नींव रख रहे हैं और भविष्य में जो कपूर खानदान हिंदी सिनेमा के लिए मिसाल होगी. उसकी घर की खुद की नींव कुछ सालों बाद कमजोर हो जायेगी. लेकिन यह पृथ्वीराज की ही परवरिश थी कि तीनों भाईयों में प्यार बरकरार रहा. हालांकि छोटी मोटी अनबन होती रही. लेकिन इनकी अगली पीढ़ी ने भी अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भाई बहन में प्रेम रखा. हाल ही में रणबीर कपूर, करिश्मा और करीना कपूर ने मिल कर ऋषि कपूर जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया.किसी दौर में बबीता व नीतू कपूर खानदान के हर त्योहार में साथ होती थीं और जश्न होता है. राज कपूर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री में भी इसकी झलक देखी जा सकती है. उम्मीदन दोनों फिर से रिश्तें कायम रखने में कामयाब हों.

No comments:

Post a Comment