जया बच्चन आगामी 10 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन की जिंदगी के 70 वें बसंत का जश्न धूमधाम से मना रही हैं. यह जश्न अमिताभ की कामयाबी का है. जया बच्चन ने विशेष रूप अमिताभ के जन्मदिन की तैयारी की है. अमिताभ के 70वें सफल व सक्रिय साल का जश्न वाकई उनके परिवार के हर सदस्य के लिए खास है. लेकिन सबसे खास जया के लिए है और शायद यही वजह है कि उन्होंने अपने अंदाज में अपने जीवनसाथी को एक खास तोहफा दिया है. दरअसल, सच्चाई यह है कि यह जश्न केवल अमिताभ के सफल 70 साल का नहीं है. बल्कि जया की भी कामयाबी का है. चूंकि जिस तरह एक संगिनी की तरह हर बुरे दौर में भी जया ने अपने पति का साथ निभाया. वह उल्लेखनीय है. एफटीआइआइ में पहली बार अपने दोस्तों के साथ पहली बार जया ने अमिताभ को देखा था. जया की सहेलियों ने अमिताभ के लंबे कद का मजाक लंबू कह कर उड़ाया था. लेकिन जया ने उस दिन भी कहा था कि आइ थींक ही इज डिफरेंटÞ... और जया का वह आत्मविश्वास कायम रहा. इस आत्मविश्वास के बलबूते ही उन्होंने अमिताभ को आखिरकार सुपरस्टार बना ही दिया. निस्संदेह अमिताभ को फिल्मी दुनिया से रूबरू करने का श्रेय जया को नहीं जाता. लेकिन अमिताभ को सुपरस्टार बनाने में जया ने एक सच्ची दोस्त और संगिनी की तरह उनका साथ दिया. जिस दौर में अमिताभ की फिल्में एक के बाद एक पिटती जा रही थी. जया ने ही ऋषिकेश मुखर्जी से बात करके उन्हें अभिमान, चुपके चुपके जैसी फिल्में दिलायी. जो अमिताभ के लिए शुरुआती दौर में मिल का पत्थर साबित हुई. जया का समर्पण, अमिताभ के लिए उनकी चिंता को समझने के लिए जंजीर से पहले के अमिताभ को जानना व उनके करियर ग्राफ को देखा जाना चाहिए. तभी अमिताभ की करियर में जया की अहमियत दर्शकों को नजर आ सकती है.कामयाब होने पर तो बेगाने भी अपने बनने का ढोंग करते हैं. लेकिन जो किसी को शून्य से शिखर पहुंचाये वही सच्चा साथी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जया से लगातार अमिताभ के प्रश्न पूछे जा रहे थे. इस पर जया ने झल्लाते हुए कहा कि यह इंटरव्यू अमितजी पर है या मुझपर. इससे स्पष्ट होता है कि जया के मन में भी कहीं न कहीं टिस होती है. चूंकि अब लोग उन्हें मिसेज अमिताभ बच्चन के रूप में जानते हैं. जबकि अमिताभ को मिस्टर अमिताभ बच्चन बनानेवाली जया हैं. लेकिन अमिताभ की सफलता का श्रेय प्राय: उन्हें एकल रूप से दिया जाता है. जबकि जया की इसकी बराबर की हकदार हैं.
My Blog List
20121015
जया के मिस्टर बच्चन
जया बच्चन आगामी 10 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन की जिंदगी के 70 वें बसंत का जश्न धूमधाम से मना रही हैं. यह जश्न अमिताभ की कामयाबी का है. जया बच्चन ने विशेष रूप अमिताभ के जन्मदिन की तैयारी की है. अमिताभ के 70वें सफल व सक्रिय साल का जश्न वाकई उनके परिवार के हर सदस्य के लिए खास है. लेकिन सबसे खास जया के लिए है और शायद यही वजह है कि उन्होंने अपने अंदाज में अपने जीवनसाथी को एक खास तोहफा दिया है. दरअसल, सच्चाई यह है कि यह जश्न केवल अमिताभ के सफल 70 साल का नहीं है. बल्कि जया की भी कामयाबी का है. चूंकि जिस तरह एक संगिनी की तरह हर बुरे दौर में भी जया ने अपने पति का साथ निभाया. वह उल्लेखनीय है. एफटीआइआइ में पहली बार अपने दोस्तों के साथ पहली बार जया ने अमिताभ को देखा था. जया की सहेलियों ने अमिताभ के लंबे कद का मजाक लंबू कह कर उड़ाया था. लेकिन जया ने उस दिन भी कहा था कि आइ थींक ही इज डिफरेंटÞ... और जया का वह आत्मविश्वास कायम रहा. इस आत्मविश्वास के बलबूते ही उन्होंने अमिताभ को आखिरकार सुपरस्टार बना ही दिया. निस्संदेह अमिताभ को फिल्मी दुनिया से रूबरू करने का श्रेय जया को नहीं जाता. लेकिन अमिताभ को सुपरस्टार बनाने में जया ने एक सच्ची दोस्त और संगिनी की तरह उनका साथ दिया. जिस दौर में अमिताभ की फिल्में एक के बाद एक पिटती जा रही थी. जया ने ही ऋषिकेश मुखर्जी से बात करके उन्हें अभिमान, चुपके चुपके जैसी फिल्में दिलायी. जो अमिताभ के लिए शुरुआती दौर में मिल का पत्थर साबित हुई. जया का समर्पण, अमिताभ के लिए उनकी चिंता को समझने के लिए जंजीर से पहले के अमिताभ को जानना व उनके करियर ग्राफ को देखा जाना चाहिए. तभी अमिताभ की करियर में जया की अहमियत दर्शकों को नजर आ सकती है.कामयाब होने पर तो बेगाने भी अपने बनने का ढोंग करते हैं. लेकिन जो किसी को शून्य से शिखर पहुंचाये वही सच्चा साथी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जया से लगातार अमिताभ के प्रश्न पूछे जा रहे थे. इस पर जया ने झल्लाते हुए कहा कि यह इंटरव्यू अमितजी पर है या मुझपर. इससे स्पष्ट होता है कि जया के मन में भी कहीं न कहीं टिस होती है. चूंकि अब लोग उन्हें मिसेज अमिताभ बच्चन के रूप में जानते हैं. जबकि अमिताभ को मिस्टर अमिताभ बच्चन बनानेवाली जया हैं. लेकिन अमिताभ की सफलता का श्रेय प्राय: उन्हें एकल रूप से दिया जाता है. जबकि जया की इसकी बराबर की हकदार हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment