20121022

विशाल के मनडोला पंकज



सोच कर भी आश्चर्य होता है न कि किसी व्यक्ति का नाम मटरू या मनडोला हो सकता है. लेकिन विशाल भारद्वाज की नयी फिल्म मटरू की बिजली का मनडोला में किरदारों के नाम कुछ ऐसे ही है. फिल्म के प्रोमो बेहद पसंद किये जा रहे हैं. हालांकि फिल्म में मुख्य कलाकार तो इमरान खान और अनुष्का है. लेकिन मनडोला पंकज कपूर ध्यान आकर्षित करते हैं. एक बार फिर से पंकज अपने पूरे अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. पंकज कपूर ने हमेशा ही विशाल की फिल्मों में उल्लेखनीय अभिनय किया है. फिर चाहे वह फिल्म मकबूल हो, ब्लू अंबै्रला हो या फिर मटरू की बिजली का मनडोला. दरअसल, विशाल जिस तरह की फिल्में बनाते  रहे हैं. ऐसे निर्देशकों को कुछ खास कलाकारों का साथ मिलना बेहद जरूरी है.चूंकि विशाल हमेशा लीक से हट कर फिल्में बनाने में माहिर हंै. उनके फिल्मों के विषयों में सुपरस्टार्स मेल नहीं खाते. ऐसे में जब उन्हें पंकज कपूर जैसे मंझे अभिनेता का साथ मिलता है तो वाकई एक अलग ही कहानी उभर कर सामने आती है. फिल्म ब्लू अंब्रैला में पंकज कपूर ने जिस अंदाज में अभिनय किया. फिल्म को देख कर आप यही सोच सकते हैं कि यह किरदार उनके लिए ही गढ़ा गया था. विशाल और पंकज की जोड़ी हमेशा कामयाब रही है. यह विशाल के निर्देशन का जादू है जो पंकज की प्रतिभा को जिस बारीकी और सधे अंदाज में वे प्रस्तुत कर पाते हैं. उतना प्रभावित किरदार शायद ही कोई निर्देशक उनमें से निकाल पाये. पंकज मनडोला में जिस अंदाज में नजर आ रहे हैं. इससे पहले दर्शकों ने शायद ही उन्हें इस रूप में देखा होगा.साफतौर पर स्पष्ट है कि पंकज भी विशाल जैसे निर्देशकों के साथ बेहतरीन काम करते हैं. शायद यही वजह है कि विशाल अपने इस हीरे को बार बार अपनी कॉर्मिशियल फिल्मों में इस्तेमाल नहीं करते. एक सरप्राइज की तरह ही वे अपनी खास फिल्मों में पंकज को लेकर आते हैं और दर्शकों को चौंकाते हैं. हिंदी फिल्म जगत में ऐसे निर्देशक व अभिनेता की जोड़ी विरले ही बन पाती है. ऐसे में ये जोड़ी मिसाल है. विशाल खुद मानते हैं कि शुरुआती दौर में क्रियेटिविटी के दृष्टिकोण से उन्होंने पंकज से बहुत सीख ली थी. वे पंकज को ही अपना गुरु मानते हैं. शायद यही वजह है कि ये दोनों जब भी एक साथ आते हैं. वाकई दर्शकों का मन डोल जाता है.निश्चित तौर पर दोनों स्क्रिप्ट पर खुल कर बातचीत करते होंगे और यह भी संभव है कि पंकज को विशाल के साथ अभिनेता होने के बावजूद अपने इनपुट्स देने का मौका मिलता होगा.

No comments:

Post a Comment