अग्निपथ ने पिछले साल की फिल्म बॉडीगाड व रावन के बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉड तोड़ दिया है फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 25 करोड़ का व्यवसाय कर लिया इस बात से खुश होकर फिल्म के निमाता करन जोहर ने मुंबइ के यशराज स्टूडियो में जश्न का भी आयोजन किया फिल्म रावन ने पहले दिन 185 करोड़ की कमाइ की थी, तो बॉडीगाड ने 215 करोड़ की बॉलीवुड में अब तक यही फिल्में सवाधिक ओपनिंगवाली फिल्में मानी जा रही हैं दरअसल, इन दिनों बॉलीवुड नये बॉक्स ऑफिस समीकरण पर चल रहा है कुछ वर्षो पहले तक किसी फिल्म का हिट होना न होना इस बात पर तय होता था कि फिल्म वीकेंड पर खासतौर से शुक्रवार, शनिवार व रविवार को कितनी कमाइ करती है फिल्मों के निमाता इसकी पूरी तैयारी रखते थे कि हर हाल में उनकी फिल्मों को इन तीनों दिनों में दशक मिल जायें और उनके फिल्म की रिकवरी हो जाये लेकिन आज निमाताओं के लिए व्यवसाय का यह व्याकरण भी बदल चुका है अब निमाताओं का पूरा ध्यान इस बात पर है कि हर हाल में फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिल जाये भले ही दशक थियेटर से बाहर निकलने के बाद मनोरंजन व फिल्मों के नाम पर खुद को ठगा-सा महसूस क्यों न करें यही वजह है कि इन दिनों फिल्मों के प्रोमोशन पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाता है बाकायदा पब्लिसिटी डिजाइन करनेवाली एंजेंसियां होती हैं निमाता उन्हें मोटी रकम देते हैं और एजेंसियां तरह-तरह के हथकंडे अपनाने की सलाह देती हैं इससे साफ जाहिर है कि आज दशकों की इच्छा से निमाताओं का कोइ लेना देना नहीं चूंकि वे जानते हैं कि दशकों के सामने जिस तरह से प्रोमोशन किया जायेगा, दशक बेसब्र होकर फिल्म देखने आयेंगे ही यही वजह है कि इन दिनों विशेष कर फिल्मों के प्रोमो (फस्ट लुक) को फिल्म से अधिक दिलचस्प तरीके से बनाया जाता है इससे दशक आकषित भी होते हैं साथ ही इन दिनों फिल्मों के सुपरस्टार लोगों के बीच आकर फिल्म का प्रोमोशन करते हैं वे छोटे शहरों में भी जाने लगे हैं जाहिर है, दशक अपने सुपरस्टास को अपने बीच देख कर आकषित होंगे फस्ट डे फस्ट शो के लिए दौड़ पड़ेंगे इन सबका फायदा भी होता है, फिल्म के निमाता को यही वजह है कि पूरी शानोशौकत से निमाता बॉक्स ऑफिस के ओपनिंग कलेक्शन के आधार पर एलान करता है कि उनकी फिल्म सुपरहिट और क्लासिक है जबकि कइ बार हकीकत अलग होती है आप आम लोगों की प्रतिक्रिया लें, तो ज्ञात होता है कि वे फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं, दशकों को निराश करती हैं दरअसल, सच्चइ यही है कि अब बॉक्स ऑफिस पर सिफ फस्ट डे शो का ही काला जादू ही राज कर रहा है.
deep focus : फिल्म गाइड पहले फ्लॉप घोषित हुइ थी, लेकिन जिन्होंने फिल्म देखी तारीफ की और धीरे-धीरे इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ब़ढा
ReplyDeletenice information