सोनू निगम ने हाल ही में फ्लाइट में लोगों का मनोरंजन किया तो उस एयरवेज में मौजूद 5 क्रू मेंबर को नौकरी से बरखास्त किया गया है. एयरलाइन का मानना है कि सोनू के इस तरह फोन के इस्तेमाल से सुरक्षा व्यवस्था में परेशानी हो सकती है. इसे लेकर काफी शोर शराबा है. यहां तक कि सोनू निगम की गिरफ्तारी की भी बातें की जा रही हैं. हाल ही में शबाना आजिमी से मुलाकात हुई. उन्होंने अपने मन की बात कही कि उन्हें अपने फैन्स से बेहद प्यार है, लेकिन अगर वे शॉपिंग करने के लिए निकले और लोग उनसे मिल कर सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें यह बात जरा भी अच्छी नहीं लगती. एक विज्ञापन है. कंगना और अमिताभ साथ हैं उसमें. उस विज्ञापन में कंगना एक के बाद एक अमिताभ से फिल्मों के प्रसिद्ध संवाद बोलने की डिमांड करती है. दरअसल, हकीकत यही है कि सेलिब्रिटीज को खुद यह बातें पसंद नहीं आती कि वे आम जिंदगी जी रहे हों और लोग उनका पीछा करें. मेहमूद साहब ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें जब भी लोग किसी सार्वजनिक स्थान पर देखते थे. उनसे चुटकुला सुनाने की डिमांड करते थे. इसमें दोष फैन का भी नहीं है, क्योंकि उन्हें अपने सितारों से इस कदर आमने-सामने होने के मौके ही कम मिलते हैं. हाल ही में शाहरुख खान से मिलने की होड़ में एक महिला एयरफोर्ट पर खुद को जख्मी कर चुकी हैं. जाहिर है, जब सोनू उस फ्लाइट में रहे होंगे. आस-पास के सहयात्रियों के लिए वे वहां चर्चा का विषय रहे होंगे. फ्लाइट की यात्रा यों भी बहुत ऊबाऊ होती है. चूंकि लोग आपस में बातचीत नहीं करते. वे अपने स्तर के दिखावे में ही परेशान रहते हैं. ऐसे में सोनू ने अगर पांच मिनट अपनी गायिकी से लोगों का मनोरंजन किया तो इसमें हाय तौबा मचाये जाने की इतनी बड़ी बात नहीं थी. जिस तरह से सेलिब्रिटीज पर इस तरह लगातार हमले हो रहे हैं. सेलिब्रिटिज यो भी दिल से कम चीजें करते. अब वे और अधिक सजग हो जायेंगे.
My Blog List
20160217
सोनू की गायिकी पर हाय-तौबा
सोनू निगम ने हाल ही में फ्लाइट में लोगों का मनोरंजन किया तो उस एयरवेज में मौजूद 5 क्रू मेंबर को नौकरी से बरखास्त किया गया है. एयरलाइन का मानना है कि सोनू के इस तरह फोन के इस्तेमाल से सुरक्षा व्यवस्था में परेशानी हो सकती है. इसे लेकर काफी शोर शराबा है. यहां तक कि सोनू निगम की गिरफ्तारी की भी बातें की जा रही हैं. हाल ही में शबाना आजिमी से मुलाकात हुई. उन्होंने अपने मन की बात कही कि उन्हें अपने फैन्स से बेहद प्यार है, लेकिन अगर वे शॉपिंग करने के लिए निकले और लोग उनसे मिल कर सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें यह बात जरा भी अच्छी नहीं लगती. एक विज्ञापन है. कंगना और अमिताभ साथ हैं उसमें. उस विज्ञापन में कंगना एक के बाद एक अमिताभ से फिल्मों के प्रसिद्ध संवाद बोलने की डिमांड करती है. दरअसल, हकीकत यही है कि सेलिब्रिटीज को खुद यह बातें पसंद नहीं आती कि वे आम जिंदगी जी रहे हों और लोग उनका पीछा करें. मेहमूद साहब ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें जब भी लोग किसी सार्वजनिक स्थान पर देखते थे. उनसे चुटकुला सुनाने की डिमांड करते थे. इसमें दोष फैन का भी नहीं है, क्योंकि उन्हें अपने सितारों से इस कदर आमने-सामने होने के मौके ही कम मिलते हैं. हाल ही में शाहरुख खान से मिलने की होड़ में एक महिला एयरफोर्ट पर खुद को जख्मी कर चुकी हैं. जाहिर है, जब सोनू उस फ्लाइट में रहे होंगे. आस-पास के सहयात्रियों के लिए वे वहां चर्चा का विषय रहे होंगे. फ्लाइट की यात्रा यों भी बहुत ऊबाऊ होती है. चूंकि लोग आपस में बातचीत नहीं करते. वे अपने स्तर के दिखावे में ही परेशान रहते हैं. ऐसे में सोनू ने अगर पांच मिनट अपनी गायिकी से लोगों का मनोरंजन किया तो इसमें हाय तौबा मचाये जाने की इतनी बड़ी बात नहीं थी. जिस तरह से सेलिब्रिटीज पर इस तरह लगातार हमले हो रहे हैं. सेलिब्रिटिज यो भी दिल से कम चीजें करते. अब वे और अधिक सजग हो जायेंगे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment