20140802

अभिनेत्री व अकेलापन


फिल्म किक में मुख्य किरदार निभा रहीं जैकलीन फर्नांडीस से मुलाकात हुई. जैकलीन ने जब फिल्मों में शुरुआत की थी. उस वक्त वे यही सोच कर आयी थीं कि एक अभिनेत्री बनना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. एक एक्ट्रेस बनने के लिए आपको सिर्फ अच्छा दिखना होता है, कुछ डायलॉग बोलने पड़ते हैं और आप कामयाब हो जाती हैं. लेकिन धीरे धीरे उन्हें सिनेमा की समझ हुई और उन्होंने अभिनय की गहराई को समझा. जैकलीन पिछले कुछ सालों में बुरे दौर से गुजरीं. उन्हें फिल्में नहीं मिल रही थीं. और लोगों ने मान लिया था कि अब वह पैकअप करके वापिस श्रीलंका चली जायेंगी. दरअसल, इसकी बड़ी वजह यह भी है कि बॉलीवुड में बाहर से आयी अभिनेत्रियों का करियर बहुत छलांग नहीं पाया है. फिल्म लव आजकल से बड़े बैनर पर लांच हुई गिसेल फिल्मों से तौबा कर चुकी हैं. नरगिस फाकरी को भी खास फिल्में नहीं मिल रहीं. और यही वजह है कि जैकलीन के बारे में भी लोगों का यही नजरिया बन चुका था. जैकलीन ने बताया कि वह खुद बहुत नेगेटिव हो चुकी थीं. और वह स्वीकारती हैं कि एक अभिनेत्री की उम्र बॉलीवुड में बेहद कम हो जाती हैं. यहां सर्वाइव करना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन इसी बीच अगर उन्हें अच्छे लोगों का साथ मिले. तो वे स्थिर हो जाती हैं. जैकलीन मानती हैं कि हम अक्सर सुनते हैं कि अभिनेत्री ने आत्महत्या कर ली. दरअसल, अकेलापन एक अभिनेत्री के लिए बहुत बड़ी सजा बन जाती है. लेकिन अगर कुछ अच्छे दोस्त मिल जायें तो आप उससे छुटकारा पा सकते हैं. खासतौर से जब आपका परिवार आपके साथ न हो. दरअसल, यह हकीकत है कि ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने के बाद चकाचौंध से दूरी बर्दाश्त कर पाना किसी सेलिब्रिटी के लिए संभव नहीं होता. सो, वे तनाव में आकर कई गलत कदम उठाते हैं. 

No comments:

Post a Comment