अभी कुछ दिनों पहले श्रद्धा कपूर ने मुंबई के फोटोग्राफर को पोज देने से मना कर दिया था और गुस्से में आकर मुंबई के सारे फोटोग्राफर एकजुट हो गये और उन्होंने तय किया कि वे श्रद्धा की तसवीरें नहीं लेंगे. अंतत: श्रद्धा को माफी मांगनी पड़ी. लेकिन फोटोग्राफर फिर भी नहीं माने. उसके कुछ दिनों बाद ही सलमान खान के बाउंसर ने एक फोटोग्राफर को थप्पड़ मारा और वह फोटोग्राफर जख्मी हो गये. फोटोग्राफर्स ने भी एकजुटता दिखायी और तय किया कि वे सलमान की तसवीरें नहीं लेंगे. उन्होंने सलमान को बैन कर दिया. लेकिन सलमान ने टिष्ट्वटर पर इस बात का माखौल उड़ाया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वे मान जायेंगे अगर मीडिया वाकई उनकी तसवीरें नहीं लेगी तो.सलमान खान इस बात से वाकिफ हैं कि वे सुपरस्टार्स हैं और उनके बिना अखबारों की सुर्खियां कम हो जायेंगी. लेकिन उनका जो यह बर्ताव है. इसके बाद वाकई मीडिया को भी अपनी ताकत दिखानी चाहिए. यह पहली बार नहीं ,जब सलमान के साथ मीडिया की ऐसी स्थिति हुई हो. सलमान चाहते तो दोनों के बीच सेतु का काम कर मामले को रफा दफा कर सकते थे. लेकिन वे मीडिया को हल्के में ले रहे हैं. जो कि सरासर गलत है. फिल्मी मीडिया की भी अपनी इज्जत है. अपना सम्मान है. अमिताभ बच्चन को भी फोटोग्राफर्स ने कुछ सालों पहले बैन किया था. लेकिन अमिताभ बच्चन ने फोटोग्राफर्स से माफी मांग ली थी. यहां तक कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन को भी मीडिया से माफी मांगनी पड़ी थी. दरअसल, बात यहां माफी मांगने या न मांगने की नहीं है. बात सही और गलत की है. मीडिया का काम है, उन्हें उसी तरीके से तसवीरें लेनी पड़ती है. आप उन्हें मना कर सकते. लेकिन हाथ नहीं उठा सकते. सलमान अपनी जिंदादिली दिखाते और वाकई मीडिया का साथ देते तो उचित होता.
No comments:
Post a Comment