प्रीति जिंटा पिछले कई हफ्तों से चर्चे में है. चर्चे की वजह यह है कि उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ मुकदमा किया है. प्रीति के अनुसार नेस वाडिया ने उनसे बदतमीजी और छेड़खानी करने की कोशिश की है. प्रीति लगातार सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. कई लोगों ने प्रीति के विरोध में अपने फेसबुक स्टेट्स भी अपडेट किये हैं तो कई ने प्रीति का मजाक भी उड़ाया है. मीडिया में भी उनकी खिल्ली ही उड़ाई जा रही है कि वे ये सब सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं. दरअसल, हकीकत यही है कि कोई महिला सेलिब्रिटी या कोई भी महिला जब इस तरह आकर एक बड़ा कदम उठाती हैं तो उन्हें इस तरह के ताने झेलने ही पड़ते हैं. शायद यही वजह है कि तनु शर्मा जैसी महिलाएं मजबूर हो जाती हैं और अंत में उनकी सच्चाई सबके सामने आती हैं. चूंकि ज्यादातर मामलों में लड़कियों का मजाक ही बनाया जाता है. और सबसे पहले तो महिलाओं के चरित्र पर ही उंगली उठा दी जाती है. प्रीति ने अपने टिष्ट्वट में साफ किया है कि उनके लिए पब्लिसिटी कभी खास मुद्दा नहीं रहा. हालांकि कोई इस बात पर विश्वास नहीं करेगा. चूंकि मरते दम तक पब्लिसिटी स्टार का पीछा नहीं छोड़ती. लेकिन कम से कम प्रीति के अब से पहले भी उठाये गये महत्वपूर्ण कदम को याद रखा जाना चाहिए. प्रीति कभी भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने हमेशा ठोस और कठोर कदम उठाये. और ऐसा भी नहीं है कि उनकी आदत बात बात में मुकदमा करने की है. आप पूर्व प्रेमी हैं तो क्या? डराने धमकाने का हक आपको किसी ने नहीं दिया. एक महिला के साथ की गयी बदसलूकी कानूनन अपराध है. सो, प्रीति के इस कदम की सराहना होनी चाहिए कि वे शांत न रह कर टक्कर ले रही हैं. अन्य अभिनेत्रियों को भी उनसे सीख लेनी चाहिए.वह निडर हैं. तो उस निडरता का सम्मान किया जाना चाहिए.
My Blog List
20140802
प्रीति का माखौल
प्रीति जिंटा पिछले कई हफ्तों से चर्चे में है. चर्चे की वजह यह है कि उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ मुकदमा किया है. प्रीति के अनुसार नेस वाडिया ने उनसे बदतमीजी और छेड़खानी करने की कोशिश की है. प्रीति लगातार सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. कई लोगों ने प्रीति के विरोध में अपने फेसबुक स्टेट्स भी अपडेट किये हैं तो कई ने प्रीति का मजाक भी उड़ाया है. मीडिया में भी उनकी खिल्ली ही उड़ाई जा रही है कि वे ये सब सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं. दरअसल, हकीकत यही है कि कोई महिला सेलिब्रिटी या कोई भी महिला जब इस तरह आकर एक बड़ा कदम उठाती हैं तो उन्हें इस तरह के ताने झेलने ही पड़ते हैं. शायद यही वजह है कि तनु शर्मा जैसी महिलाएं मजबूर हो जाती हैं और अंत में उनकी सच्चाई सबके सामने आती हैं. चूंकि ज्यादातर मामलों में लड़कियों का मजाक ही बनाया जाता है. और सबसे पहले तो महिलाओं के चरित्र पर ही उंगली उठा दी जाती है. प्रीति ने अपने टिष्ट्वट में साफ किया है कि उनके लिए पब्लिसिटी कभी खास मुद्दा नहीं रहा. हालांकि कोई इस बात पर विश्वास नहीं करेगा. चूंकि मरते दम तक पब्लिसिटी स्टार का पीछा नहीं छोड़ती. लेकिन कम से कम प्रीति के अब से पहले भी उठाये गये महत्वपूर्ण कदम को याद रखा जाना चाहिए. प्रीति कभी भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने हमेशा ठोस और कठोर कदम उठाये. और ऐसा भी नहीं है कि उनकी आदत बात बात में मुकदमा करने की है. आप पूर्व प्रेमी हैं तो क्या? डराने धमकाने का हक आपको किसी ने नहीं दिया. एक महिला के साथ की गयी बदसलूकी कानूनन अपराध है. सो, प्रीति के इस कदम की सराहना होनी चाहिए कि वे शांत न रह कर टक्कर ले रही हैं. अन्य अभिनेत्रियों को भी उनसे सीख लेनी चाहिए.वह निडर हैं. तो उस निडरता का सम्मान किया जाना चाहिए.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment