सलमान खान की फिल्म किक भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. बॉलीवुड में अब तक 100 करोड़ क्लब में शामिल होनेवाली फिल्मों में लगभग 7 फिल्में सलमान खान की हैं. फिल्म ट्रेड पंडितों के अनुसार सलमान सुपरस्टार्स में 100 करोड़ में शामिल होनेवाले में सबसे ऊंची श्रेणी में हैं. सलमान की फिल्म की रिलीज से पहले ही ट्रेड पंडित यह घोषणा कर चुके थे कि सलमान की फिल्म तीन दिनों में अच्छी कमाई कर लेगी. सलमान भी इस बात से अवगत हैं कि उनकी फैन फॉलोइंग किस हद तक है. सलमान खान के फैन पिछले 20 सालों में बढ़े हैं. महेश भट्ट ने अपनी फिल्म अर्थ के बारे में कहा कि अगर किसी अर्थ जैसी फिल्म पर फ्रंट सीट पर बैठी पब्लिक ने सीटी बजा दी और तालियां बजा दी तो समझ लो कि आपकी फिल्म हिट है. सलमान की हर फिल्म फ्रंट सीटर की फिल्म है. सलमान भी यह जानते हैं. इसलिए वह मुंबई में अन्य कलाकारों की तरह पीवीआर में नहीं जाते. वे गेइटी गैलेक्सी में जाते हैं. सलमान के लिए फिल्म किक का 100 करोड़ क्लब में शामिल होना उनके करियर की किक नहीं है. चूंकि सलमान इस बात से वाकिफ हैं कि उनका जादू किस तरह बरकरार है. हर ईद पर सलमान खान अपनी बालकनी से हाथ ंिहलाते हैं और अपने फैन से मुखातिब होते हैं. उनके चाहनेवालों के लिए यही ईदी है. हर वर्ष की तरह इस बार भी ईद के दौरान उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास का नजारा देखा. सलमान को लेकर उनके प्रशंसकों में जो बातें होती हैं. वह यही कि वह सबकी जान है. वह सबक ेजान हैं. सब उन्हें भाईजान कह कर ही बुला रहे थे. सलमान की अगली फिल्म के शीर्षक में भी भाईजान जुड़ा है. चूंकि निर्देशक व निर्माता जानते हैं कि सिर्फ भाईजान नाम जोड़ देने भर से भी किस तरह सलमान के प्रशंसक फिल्म से कनेक्ट हो जायेंगे.
My Blog List
20140802
सलमान भाई व जान
सलमान खान की फिल्म किक भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. बॉलीवुड में अब तक 100 करोड़ क्लब में शामिल होनेवाली फिल्मों में लगभग 7 फिल्में सलमान खान की हैं. फिल्म ट्रेड पंडितों के अनुसार सलमान सुपरस्टार्स में 100 करोड़ में शामिल होनेवाले में सबसे ऊंची श्रेणी में हैं. सलमान की फिल्म की रिलीज से पहले ही ट्रेड पंडित यह घोषणा कर चुके थे कि सलमान की फिल्म तीन दिनों में अच्छी कमाई कर लेगी. सलमान भी इस बात से अवगत हैं कि उनकी फैन फॉलोइंग किस हद तक है. सलमान खान के फैन पिछले 20 सालों में बढ़े हैं. महेश भट्ट ने अपनी फिल्म अर्थ के बारे में कहा कि अगर किसी अर्थ जैसी फिल्म पर फ्रंट सीट पर बैठी पब्लिक ने सीटी बजा दी और तालियां बजा दी तो समझ लो कि आपकी फिल्म हिट है. सलमान की हर फिल्म फ्रंट सीटर की फिल्म है. सलमान भी यह जानते हैं. इसलिए वह मुंबई में अन्य कलाकारों की तरह पीवीआर में नहीं जाते. वे गेइटी गैलेक्सी में जाते हैं. सलमान के लिए फिल्म किक का 100 करोड़ क्लब में शामिल होना उनके करियर की किक नहीं है. चूंकि सलमान इस बात से वाकिफ हैं कि उनका जादू किस तरह बरकरार है. हर ईद पर सलमान खान अपनी बालकनी से हाथ ंिहलाते हैं और अपने फैन से मुखातिब होते हैं. उनके चाहनेवालों के लिए यही ईदी है. हर वर्ष की तरह इस बार भी ईद के दौरान उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास का नजारा देखा. सलमान को लेकर उनके प्रशंसकों में जो बातें होती हैं. वह यही कि वह सबकी जान है. वह सबक ेजान हैं. सब उन्हें भाईजान कह कर ही बुला रहे थे. सलमान की अगली फिल्म के शीर्षक में भी भाईजान जुड़ा है. चूंकि निर्देशक व निर्माता जानते हैं कि सिर्फ भाईजान नाम जोड़ देने भर से भी किस तरह सलमान के प्रशंसक फिल्म से कनेक्ट हो जायेंगे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment