अनुपान जल्द ही कुछ भी हो सकता है नामक शो लेकर कलर्स चैनल पर आ रहे हैं। इस शो में हमारे लिए सेलिब्रिटी अनुपम के लिए उनके दोस्त नजर आएंगे। पहले एपिसोड में शाहरुख़ खान आ रहे हैं। शो की लॉन्चिंग के दौरान अनुपम ने बताया कि वे इस शो में फ़िल्मी हस्तियों की निजी जिंदगी से जुड़े किसी भी विवाद के बारे में बातें नहीं करेंगे। चूँकि इस शो का मकसद ऐसी बातों को जानना है जिसके बारे में आम लोगों को जानकारी नहीं मिल पाती है। जैसे शाहरुख़ ने बताया कि उन्हें जिंदगी में एक बात से काफी डर लगता है की वे बार बार अपनी बाहें फैलाते रहते हैं। उन्हें डर लगता है कि कोई उनकी बाहें आकर न कांट दें। वाकई शाहरुख़ जैसे सुपरस्टार के मुख से सुनी ये बात हम मजाकिया तौर पे ले सकते हैं। लेकिन हकीकत यही है कि खास लोगों की जिंदगी में डर ऐसे ही अजीबोगरीब होते हैं। आमिर खान बताते हैं कि वे जब काम कर रहे हो और अचानक किरण का फोन आ जाए तो वो चौंक जाते हैं। चूँकि वे जानते हैं कि किरण काम पर उन्हें परेशान नहीं करतीं और अगर फोन आया है तो निशिचित्तौर कोई बात हो सकती है। खुद अनुपम ने बताया कि उन्हें अपनी याददाश्त चले जाने का डर सताता है। मैंने गांधी तो नहीं मारा के दौरान उन्होंने अल्जाइमर के बारे में इतना ज्यादा रिसर्च कर लिया था कि वे डरने लगे थे कि कही उन्हें भी ये बीमारी न हो जाए। एक दिन सुबह उन्हें मन्त्र याद नहीं आरहे थे तो वे मान बैठे कि वे याददाश्त खो बैठे हैं। तो इस शो के माध्यम से कुछ ऐसी ही चुनिंदा बातें दर्शकों के सामने लाने की कोशिश है अनुपम की। मैंने एक सवाल अनुपम से पूछा कि ऐसी क्या वजह है की जब करन जोहर कोई सवाल पूछते हैं या अनुपम खेर कोई शो लेके आते हैं तो सेलेब्रिटीज हर सवाल का जवाब देते हैं। लेकिन अगर मीडिया ये सवाल करे तो वो नाराज हो जाते हैं। उनका जवाब था चूँकि हम दोस्त हैं आप खुल कर किसी से तभी अपनी बातें शेयर करते हैं जब आप उनके दोस्त बन जाते हैं। जरुरी है। दरअसल यह सच्चाई है की हम उनसे ही अपनी बातें शेयर करते हैं जिन्हे हम दोस्त मानने लग जाते हैं। पूरी उम्मीद है की अनुपम इस शो माधयम से हमें और भी कई नयी बातों से अवगत कराएँगे
No comments:
Post a Comment