20140802

विश्वास का रिश्ता


रणबीर कपूर ने एक बार अपनी बातचीत में इस बात का जिक्र किया कि उनके चाचा राजीव कपूर रणबीर के कितने अच्छे दोस्त हैं. और दोनों में कितनी ज्यादा बातचीत होती है. राजीव किस तरह रणबीर कपूर का ख्याल रखते हैं और केवल रणबीर का ही नहीं बल्कि परिवार के हर बच्चे का ख्याल वह सबसे ज्यादा रखते हैं. नवोदित कलाकार अरमान जैन, जिनकी फिल्म लेकर हम दीवाना दिल भी जल्दी ही रिलीज होनेवाली है. उन्होंने भी बताया कि वे घर में सबसे करीब अपने मामा राजीव के ही हैं. उन्होंने राजीव को ही सबसे पहले बताया कि वह अभिनेता बनना चाहते हैं. अरमान की फिल्म के म्यूजिक लांच पर वे मौजूद भी थे और उनके चेहरे के भाव बता रहे थे कि वे कितने खुश हैं. दरअसल, राजीव के अपने बच्चे नहीं हैं. लेकिन उनमें वह पिता का प्यार, अपनों के लिए अपनापन कम नहीं हुआ है. वह इसे नकारात्मक तरीके से लेने की बजाय सकारात्मक तरीके से ही लेते हैं और वे कामयाब व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं. हर परिवार में आपका कोई न कोई हमराज, दोस्त होता है. जिससे आप अपने सारे सुख दुख बांटते हैं. यह रिश्ता खून के आधार पर नहीं, विश्वास के आधार पर बनता है. राजीव ने अपने परिवार के बच्चों के साथ वही विश्वास कायम किया है. भले ही वह फिल्मों में कामयाब नहीं रहे. लेकिन इसका यह कतई अर्थ नहीं है कि वे कामयाब व्यक्ति नहीं. उनकी यह सफलता ही है कि उनके परिवार के बच्चे उनकी इतनी तारीफ कर रहे. इसका अर्थ है कि अच्छे इंसान हंै वह. कुछ इसी तरह अर्जुन कपूर उनकी बहन और सोनम कपूर के बेहद करीब उनके चाचा संजय कपूर हैं. वे भी फिल्मों में नाकामयाब हैं. लेकिन वे अपने परिवार का लाड़ले हैं. आमतौर पर इन नाकामयाब अभिनेताओं के बारे में हमें जानने की दिलचस्पी ही नहीं होती. और हम उनके इस अच्छे पक्ष से अज्ञात ही रह जाते हैं.

No comments:

Post a Comment