20140802

रीमेक में संतान

  अनिल कपूर के प्रोडक् शन की नयी फिल्म खूबसूरत के रीमेक में रतना पाठक दीना पाठक वाला किरदार निभा रही हैं. फिल्म के मेकर्स ने यह अच्छी परिकल्पना की है. उन्होंने एक बेटी को उनकी मां का किरदार दिया है.फिल्म उमराव जान के रीमेक में भी जेपी दत्ता ने शबाना आजिमी को शौकत आजिमी वाला किरदार निभाने का मौका दिया था. और शबाना ने उस किरदार को बखूबी निभाया भी है. शबाना की तरह ही रतना पाठक सशक्त कलाकार हैं और वे भी इस भूमिका को बखूबी निभायेंगी. इसमें शक की कोई गुंजाईश नहीं है. फिल्म के ट्रेलर से ही यह स्पष्ट है. रतना में दीना पाठक के कई भाव स्वभाविक रूप से हैं. उसी तरह शबाना में शौकत की तरह संवाद अदायगी का अंदाज है. सो, जब परदे पर रील किरदार को रियल किरदार में दर्शाते हैं तो उसमें एक मौलिकता नजर आती है, जो दर्शकों को लुभाती है. रीमेक के इस दौर में किरदारों के चयन में यह ध्यान रखना रीमेक को और दिलचस्प बना देता है. चूंकि हर वह कलाकार जिनका परिवार अभिनय की दुनिया से जुड़ा है. उसके मन में यह लालसा होती है कि कभी उन्हें अपने पिता या मां के किरदार निभाने के मौके मिले. अभिषेक बच्चन कई बार अपनी यह इच्छा प्रकट कर चुके हैं कि उन्हें अपने पिता अमिताभ बच्चन की किसी पुरानी फिल्म के रीमेक में पिता द्वारा निभाया गया किरदार निभाने का मौका मिले.लेकिन यह संयोग ही है कि सबसे ज्यादा रीमेक फिल्में अमिताभ की फिल्मों की ही बनी है. लेकिन अब तक अभिषेक को यह मौका नहीं मिला है. रणबीर कपूर के अभिनय में  कई बार उनके दादाजी राज कपूर के अभिनय की छाप नजर आती है. शाहिद कपूर के बारे में लोग कह रहे हैं कि वे हैदर में अपने पिता की नकल करते नजर आ रहे. हमें यह समझना चाहिए कि पिता के गुण व भाव बेटे में आना स्वभाविक है. इसे नकल नहीं कहा जा सकता

No comments:

Post a Comment