20140802

मैरी कॉम व प्रियंका

फिल्म मैरी कॉम के दो पोस्टर जारी हो चुके हैं और दोनों ही पोस्टर में प्रियंका बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं. उनकी मांसपेशियां देख कर बॉलीवुड जगत के कई कलाकार चौंक रहे हैं. तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. निस्संदेह तसवीर में जो बात नजर आ रही है. अगर वह हकीकत है तो प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी की यह महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक होगी. वह पहली बार किसी बायोपिक फिल्म का हिस्सा बन रही हैं. हिंदी फिल्म जगत में बायोपिक फिल्में कलाकार के लिए लकी साबित हुई है. विद्या बालन की जिंदगी में द डर्टी पिक्चर्स सबसे अहम फिल्म है तो राजकुमार राव को फिल्म शाहिद ने स्थापित किया. फरहान अख्तर ने फिल्म भाग मिल्खा भाग में मिल्खा सिंह का किरदार निभा कर  साबित कर दिया कि वे श्रेष्ठ कलाकारों में से एक हैं. सो, उस लिहाज से प्रियंका के लिए मैरी कॉम महत्वपूर्ण है. निस्संदेह जब एक स्पोर्ट्स से जुड़े शख्सियत की जिंदगी को परदे पर उतारा जाता है. तो कलाकार को मानसिक रूप से ही नहीं शारीरिक रूप से भी कई तैयारियां करनी पड़ती है. प्रियंका ने इस फिल्म में अभिनय के लिए वक्त दिया है. उन्होंने मैरी कॉम के साथ वक्त बिताया है. उनकी जिंदगी के कई पहलुओं को मैरी के घर में रह कर समझने की कोशिश की है. सो, पूरी उम्मीद है कि  वह कामयाब रहेंगी. प्रियंका ने पिछले कुछ सालों में कुछेक फिल्मों को छोड़ दें तो विभिन्नताओं वाले ही किरदार निभाये हैं. सात खून माफ भले ही दर्शकों को पसंद नहीं आयी. लेकिन वह अलग मायने में कामयाब फिल्में हैं. हिंदी फिल्मों में नायिकाओं की झोली में वैसे किरदार कम ही आते हैं. इसके अलावा बर्फी की झिलमिल किसी की आंखों से ओझिल नहीं हो सकती. सो, प्रियंका से बेहद उम्मीदें हैं. साथ ही निर्देशक से भी कि वे मैरी की जिंदगी की कहानी से न्याय कर पायें.

No comments:

Post a Comment