20120710

निर्देशक और उनकी वानर सेना

रोहित शेट्ठी की फिल्म बोल बच्चन ने तीन दिनों में ही 43 करोड़ की कमाई कर ली है.  रोहित शेट्ठी और अजय देवगन की जोड़ी की यह गोलमाल सीरिज के बाद दूसरी बड़ी फिल्म है. जिसे अपार सफलता मिली है. रोहित शेट्ठी फूल और कांटे के वक्त से अजय से जुड़े हैं. लेकिन उन्होंने साथ काम करना शुरू किया फिल्म जमीन से. जमीन से लेकर अब तक यह सिलसिला जारी है. रोहित शेट्ठी यह पूरी तरह स्वीकारते हैं कि उनकी फिल्में हिट होती हैं क्योंकि उन्हें अच्छी टीम मिली है. यही वजह है कि रोहित अपनी फिल्मों के क्रेडिट लाइन में रोहित शेट्ठी एंड टीम फिल्म लिखना नहीं भूलते. निर्देशन का क्षेत्र भी कलात्मक क्षेत्र है, और यहां हर शख्स नाम के लिए ही मेहनत करता है.लेकिन नाम और शोहरत की यह भूख इस इंडस्ट्री पर इस कदर हावी है कि कई बार कुछ लोगों को उनके हिस्से की वाहवाही भी नहीं मिलती. सभी अपने अपने महिमा का गुणगान गाने में लगे रहते हैं. ऐसे में रोहित शेट्ठी जैसे नये दौर के निर्देशकों का अपनी टीम को भी सराहा जाना प्रशंसनीय है. कुछ इसी तरह निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी गैंग्स ऑफ वासेपुर की सक्सेस पार्टी में मंच पर गैंग्स के छोटे से लेकर बड़े हर किरदार को बुलाया और उनका अभिवादन किया. मंच छोटा था. और गैंग्स में कलाकारों की संख्या अधिक थी. लेकिन इसके बावजूद अनुराग ने सभी कलाकारों को सम्मान दिया. यह दर्शाता है कि किस कदर नयी पीढ़ी के फिल्मकार स्वीकारते हैं कि फिल्म टीम वर्क है. सो, वह टीम को प्राथमिकता देते हैं. विधु विनोद चोपड़ा भी प्राय: अपनी पूरी टीम को मीडिया से रूबरू कराते हैं.  क्रियेटिवीटी और क्रेडिट की खींचातानी के बावजूद कुछ अच्छे लीडर अब भी मौजूद हैं, जो टीम को अहमियत देते हैं. चूंकि वे जानते हैं कि  हनुमान और उनकी राम सेना न होती तो राम अकेले लंका पर विजय हासिल नहीं कर पाते.

No comments:

Post a Comment